दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारतीय मिक्सड तीरंदाजी टीम का धमाका, क्वार्टरफाइनल में बनाई जगह - Paris Olympics 2024

Paris Olympics 2024 Archery : भारत की मिक्स्ड तीरंदाजी टीम ने प्री क्वार्टर फाइनल में इंडोनेशिया को 5-1 से हराया है. इस जीत के साथ ही अंकिता भकत और धीरज बोम्मादेवरा वाली भारतीय टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है.

Dhiraj Bommadevara and Ankita Bhakat
धीरज बोम्मादेवरा और अंकिता भकत (AP Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 2, 2024, 2:12 PM IST

पेरिस (फ्रांस) :भारत कीधीरज बोम्मादेवरा और अंकिता भकत की स्टार मिश्रित तीरंदाजी टीम ने यहां धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है.

भारतीय मिश्रित तीरंदाजी टीम क्वार्टर फाइनल में
स्टार तीरंदाज धीरज बोम्मादेवरा और अंकिता भकत ने शुक्रवार को यहां चल रहे पेरिस ओलंपिक 2024 में मिश्रित टीम स्पर्धा के प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में निचली रैंकिंग वाली इंडोनेशियाई टीम पर 5-1 से जोरदार जीत हासिल की. ​​इस जीत के साथ ही भारत क्वार्टर फाइनल में पहुंच गया है.

धीरज बोम्मादेवरा और अंकिता भकत का धमाकेदार प्रदर्शन
अंकिता भकत और धीरज बोम्मादेवरा वाली भारतीय तीरंदाजी मिश्रित टीम ने पेरिस ओलंपिक के राउंड ऑफ 16 मैच में इंडोनेशिया के दियानंदा चोइरुनिसा और आरिफ पंगेस्टू के खिलाफ 5-1 से शानदार जीत हासिल की और भारतीय जोड़ी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई.

कैसा रहा प्री-क्वार्टर का हाल ?
भकत और बोम्मादेवरा की जोड़ी ने पहले सेट 37-36 के स्कोर से अपने नाम किया. दूसरा सेट 38-38 से बराबर रहा. फिर भारतीय जोड़ी ने तीसरा सेट 38-37 के स्कोर जीता. इस बीच, लेस इनवैलिड्स में अपनी प्री-क्वार्टरफाइनल जीत के दौरान 5वीं वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी ने पांच 10 अंक बनाए.

आज शाम 5:30 बजे होगा क्वार्टर फाइनल
बता दें कि, इस स्पर्धा के पदक दौर भी आज ही खेले जाएंगे. भारत की यह स्टार जोड़ी आज शाम 5:45 बजे क्वार्टर फाइनल में स्पेन की टीम से भिड़ेगी. क्योंकि प्री क्वार्टर फाइनल में स्पेन ने चीन को 6-2 से मात दी है.

ये भी पढे़ं :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details