पेरिस (फ्रांस) : भारतीय पुरुष हॉकी टीम को पेरिस ओलंपिक 2024 के अपने दूसरे ग्रुप स्टेज मैच में शानदार खेल का प्रदर्शन किया है. हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने सोमवार को कड़े मुकाबले में अर्जेंटीना से 1-1 से ड्रॉ खेला. अर्जेंटीना की ओर से लुकास मार्टिनेज (22वें मिनट) में एकमात्र गोल किया. वहीं, मैच खत्म होने से सिर्फ 1 मिनट पहले भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील करते हुए स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया.
हरमनप्रीत सिंह ने किया शानदार गोल
अर्जेंटीना के खिलाफ मुकाबले में भारत हार की ओर बढ़ रहा था. चौथा क्वार्टर समाप्ति की ओर अर्जेंटीना के पास 1-0 की बढ़त थी. लेकिन, 59वें मिनट में भारत को मिला पेनल्टी कॉर्नर उसके उम्मीद की किरण लेकर आया. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने यहां कोई गलती नहीं की और गेंद को गोल पोस्ट में डालते हुए स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया. इस ड्रॉ के साथ भारत पूल-बी में तीसरे नंबर पर बरकरार है.