दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारतीय पुरुष तीरंदाजी टीम का पेरिस ओलंपिक में अभियान समाप्त, क्वार्टर फाइनल में तुर्किये ने हराया - Paris Olympics 2024 - PARIS OLYMPICS 2024

Paris Olympics 2024 Archery : भारतीय पुरुष तीरंदाजी टीम को पुरुष टीम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है. तरुणदीप राय, धीरज बोम्मादेवरा और प्रवीण जाधव वाली भारतीय टीम को सोमवार को खेले गए मुकाबले में तुर्किये ने 2-6 से हराया.

Tarundeep Rai, Dheeraj Bommadevara and Praveen Jadhav
तरुणदीप राय, धीरज बोम्मादेवरा और प्रवीण जाधव (AP Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jul 29, 2024, 6:55 PM IST

Updated : Jul 29, 2024, 7:34 PM IST

पेरिस (फ्रांस) : भारतीय पुरुष तीरंदाजी टीम को पुरुष टीम स्पर्धा के रोमांचक क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है. तरुणदीप राय, धीरज बोम्मादेवरा और प्रवीण जाधव वाली भारतीय टीम को सोमवार को खेले गए मुकाबले में तुर्किये ने 2-6 से मात दी.

भारतीय पुरुष तीरंदाजी टीम का निराशाजनक प्रदर्शन
क्वार्टर फाइनल मुकाबले में तरुणदीप राय, प्रवीण जाधव और बोम्मादेवरा धीरज की भभारतीय तिकड़ी पहले दो सेटों में 57-53 और 55-52 से पिछड़ गई. हालांकि, पहले दो सेटों में हार के बाद तुर्की के खिलाफ तीसरा सेट जीतकर भारतीय टीम ने मामूली वापसी की.

लेकिन, भारत की यह जीत मुकाबला अपने नाम करने के लिए नाकाफी थी, क्योंकि उन्हें चौथे सेट में असफलता का सामना करना पड़ा. नतीजतन वे सोमवार को चल रहे पेरिस ओलंपिक 2024 में सेमीफाइनल चरण में आगे बढ़ने में विफल रहे.

तुर्किये ने मचाया धमाल
तुर्किये की टीम ने मुकाबले में शुरुआत से ही शानदार प्रदर्शन किया. पहले दो सेट जीतने के बाद तीसरा सेट भी तुर्किये के पक्ष में जाता दिख रहा था. लेकिन, बर्किम टुमर ने अपने अंतिम शॉट में 7 का स्कोर किया, जिससे भारत ने सेट जीत लिया.

अंतिम सेट में, जाधव ने दो 10 शॉट लगाए, लेकिन दो बार के विश्व कप कांस्य पदक विजेता बोम्मादेवरा ने टीम के अंतिम प्रयास में केवल 7 प्वाइंट्स स्कोर किए. वहीं, मौजूदा ओलंपिक व्यक्तिगत चैंपियन तुर्कियें के मेटे गाज़ोज़ ने परफेक्स 10 स्कोर कर अपनी टीम को चौथा सेट में 58-54 से जीत दिला दी.

बता दें कि, इससे पहले आज खेले गए महिला टीम तीरंदाजी क्वार्टर फाइनल में भी भारत को हार का सामना करना पड़ा.

ये भी पढे़ं :-

Last Updated : Jul 29, 2024, 7:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details