नई दिल्ली :पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम ने एक बार फिर जीत हासिल हुई है. ग्रुप स्टेज के तीसरे मैच में भारतीय हॉकी टीम ने आयरलैंड को 2-0 से हराकर क्वार्टफाइनल में जगह लगभग पक्की कर ली है. भारत ने अपनी विरोधी टीम को एक भी गोल करने का मौका नहीं दिया. इससे पहले भारत का दूसरा ग्रुप मुकाबला अर्जेंटिना के खिलाफ बराबरी पर छूटा था.
हरमनप्रीत एंड कंपनी ने मैच में एरियल का इस्तेमाल करने की अपनी शैली को बनाए रखा और शॉर्ट पास पर अधिक भरोसा किया. आयरलैंड ने कुछ जवाबी हमलों के साथ वापसी करने की कोशिश की, लेकिन कोई भी इतना खतरनाक नहीं था कि गोल कर सके. इसके अलावा, पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलने में उनकी विफलता ने उनकी हार में भूमिका निभाई.
भारत के लिए पहला गोल 11वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक के जरिए आया और भारतीय कप्तान ने गेंद को नेट में मारने में कोई गलती नहीं की. अगला गोल 19वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर से आया, जब हरमनप्रीत का बुलेट स्ट्रोक आयरिश डिफेंडर की स्टिक से टकराकर गोलपोस्ट में जा गिरा.