पेरिस (फ्रांस) : पेरिस ओलंपिक 2024 में जेवलिन थ्रो फाइनल में भारत के गोल्डन बॉय को सिल्वर से संतोष करना पड़ा. हालांकि, 26 वर्षीय भारतीय एथलीट ने लगातार दूसरे ओलंपिक में मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. वह ट्रेक एंड फिल्ड में दो व्यक्तिगत मेडल जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए. इस इवेंट में पाकिस्तान के जेवलिन थ्रोअर अरशद नदीम ने सभी को चौंकाते हुए ओलंपिक रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया. नदीम ने 92.97 मीटर थ्रो कर नया ओलंपिक रिकॉर्ड बनाकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया. नदीम ने पाकिस्तान को 32 साल बाद कोई ओलंपिक मेडल दिलाया.
गोल्ड मेडलिस्ट अरशद नदीम को कितनी प्राइज मनी मिली ?
टोक्यो ओलंपिक तक किसी भी विजेता को प्राइज मनी नहीं दी जाती था लेकिन पेरिस ओलंपिक 2024 से वर्ल्ड एथलेटिक्स ने प्राइज मनी देने की घोषणा की. पाकिस्तान के जेवलिन थ्रोअर नदीम को स्वर्ण पदक जीतने पर 50 हजार डॉलर की पुरस्कार राशि दी गई. पाकिस्तानी रुपये में का यह राशि करीब 1 करोड़ 40 लाख बनती है. बता दें कि एथलेटिक्स के किसी भी इवेंट में स्वर्ण पदक जीतने पर यह प्राइज मनी दी गई है. एथलेटिक्स के अलावा पेरिस ओलंपिक में किसी अन्य इवेंट में विजेताओं को कोई प्राइज मनी नहीं दी गई है.