नई दिल्ली: भारतीय एथलीट्स का ओलंपिक 2024 में प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा, भारत को पेरिस ओलंपिक में सिर्फ 6 मेडल मिले, जिसमें 1 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. इस भारतीय दल गोल्ड मेडल जीतने से चूक गया. इस बार गोल्ड मेडल की उम्मीद देश को एक बार फिर जैवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा से थी, लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाए और पाकिस्तान के अरशद नदीम से पीछे रहकर सिर्फ सिल्वर मेडल ही दिला पाए. तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि भारत ने पिछले 24 सालों में ओलंपिक में कितने गोल्ड मेडल जीते हैं.
ओलंपिक में अब-तक भारत ने हासिल किए सिर्फ इतने पदक, जानिए पिछले 24 सालों में जीते कितने गोल्ड मेडल ? - Paris Olympics 2024 - PARIS OLYMPICS 2024
Paris Olympics 2024: भारत के पास पिछले 24 सालों में ओलंपिक में कितने गोल्ड मेडल आए हैं. आज हम आपको इस बारे में बताने वाले हैं. इसके साथ ही आपको बताएंगे कि अब तक के 36 ओलंपिक खेलों में देश को कुल कितने मेडल मिले हैं. पढ़िए पूरी खबर...
Published : Aug 12, 2024, 10:33 AM IST
भारत का ओलंपिक में अब तक का प्रदर्शन
भारत ओलंपिक में 1990 से हिस्सा ले रहा है. भारतीय खिलाड़ी अब तक कुल 25 ओलंपिक खेलों में भाग ले चुके हैं. तब से अब तक सिर्फ 41 मेडल देश के हिस्से में आए हैं. इस दौरान भारत ने केवल 10 गोल्ड मेडल अपने नाम किए हैं, जिनमें से भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने 8 गोल्ड मेडल जीते हैं. भारत के लिए सिर्फ दो खिलाड़ियों ने व्यक्तिगत गोल्ड मेडल जीते हैं.
पिछले 24 सालों में भारत ने जीते कितने गोल्ड मेडल
भारत ने पिछले 24 सालों में सिर्फ 2 गोल्ड मेडल जीते हैं. ओलंपिक में 2000 से लेकर 2024 तक भारत के खाते में सिर्फ दो ही गोल्ड मेडल पाए हैं. भारत को साल 2008 बीजिंग ओलंपिक में शूटर अभिनव ब्रिंदा ने गोल्ड मेडल दिया था. इसके 12 साल बाद टोक्यों ओलंपिक 2020 में जैवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा देश को गोल्ड मेडल दिया था. इससे पहले साल 1980 मॉस्को ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम ने गोल्ड मेडल जीता था. भारत पिछले 44 सालों में सिर्फ 3 गोल्ड मेडल जीता पाया हैं.