दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारतीय हॉकी टीम ने दिलाया पेरिस में चौथा ब्रॉन्ज, अमन सहरावत ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलेंगे - Paris Olympics 2024

India Paris Olympics Day 13 August 8 Live Updates
पेरिस ओलंपिक 13वां दिन अगस्त 8 लाइव अपडेट्स (ETV Bharat)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 8, 2024, 1:55 PM IST

Updated : Aug 8, 2024, 10:08 PM IST

पेरिस (फ्रांस) : पेरिस ओलंपिक 2024 में आज भारत का गोल्ड मेडल जीतने का सपना पूरा हो सकता है. भारत के गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा आज जेवलिन थ्रो फाइनल में प्रतिस्पर्धा करेंगे. वहीं, भारतीय पुरुष हॉकी टीम आज लगातार दूसरा ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडल जीतने के लिए स्पेन से मुकाबला करेगी. इन दोनों इवेंट से भारत के 140 करोड़ देशवासियों को पदक मिलने की उम्मीद हैं.

LIVE FEED

10:07 PM, 8 Aug 2024 (IST)

Paris Olympics Day 13 Live Updates : अमन सहरावत हारे

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय पहलवान अमन सहरावत को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है. उनकी इस हार के साथ ही भारत की पुरुष वर्ग में सिल्वर और गोल्ड मेडल की उम्मीदें भी खत्म हो हई है. सेमीफाइनल में उन्हें 57 किग्रा वर्ग में जापान के हिगुची री से हार का सामना करना पड़ा है. री रियो ओलंपिक 2016 के सिल्वर पदक विजेता हैं.

9:34 PM, 8 Aug 2024 (IST)

Paris Olympics Day 13 Live Updates : सीएएस ने याचिका स्वीकार की

भारतीय पहलवान विनेश फोगाट पर सीएएस ने याचिका स्वीकार कर ली है और भारतीय पहलवान को सुनवाई के लिए वकील नियुक्त करने की भी सूचना दी है, जो कल 9 अगस्त को सुबह 10 बजे होगी. भारत सरकार इस मामले में हरीश सावले को शामिल करना चाहती है, क्योंकि सुनवाई के समय से पहले शाम 6 बजे (पेरिस समय) तक वकील को अंतिम रूप देना होगा और सीएएस को पुष्टि करनी होगी.

विनेश ने दो अपील दायर की थीं, एक में उन्हें फाइनल में भाग लेने की अनुमति देने का अनुरोध किया गया था. उन्होंने सीएएस को बताया कि वह फाइनल में निष्पक्ष रूप से पहुंची हैं. उस अपील का फैसला सीएएस से तुरंत आया. यह संभव नही है. अब, अपने वकीलों के माध्यम से, वह तर्क देगी कि वह भी रजत पदक की हकदार है.

9:00 PM, 8 Aug 2024 (IST)

Paris Olympics Day 13 Live Updates : विनेश फोगाट की अपील पर थोड़ी देर में होगी सुनवाई

भारतीय महिला पहलवान ने कल सिल्वर पदक के लिए सीएस में अपील की थी. विनेश फोगाट ने अपनी अयोग्यता के खिलाफ कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) में अपील की है और सिल्वर मेडल मांगा है. CAS आज अपना फैसला सुनाएगा'. बता दें कि, यदि सीएएस विनेश के पक्ष में फैसला देता है तो आईओसी को विनेश को संयुक्त सिल्वर मेडल देना होगा. इसके अलावा भारतीय पहलवान अमन सहरावत का सेमीफाइनल मुकाबला भारतीय समायानुसार 9.45 पर खेला जाएगा.

7:44 PM, 8 Aug 2024 (IST)

Paris Olympics Day 13 Live Updates : पीएम मोदी ने दी बधाई

एक ऐसी उपलब्धि जिसे आने वाली पीढ़ियाँ याद रखेंगी, भारतीय हॉकी टीम ने ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता, यह और भी खास है क्योंकि यह ओलंपिक में उनका लगातार दूसरा पदक है. उनकी सफलता कौशल, दृढ़ता और टीम भावना की जीत है. उन्होंने बहुत हिम्मत और लचीलापन दिखाया. खिलाड़ियों को बधाई दी

हर भारतीय का हॉकी से भावनात्मक जुड़ाव है और यह उपलब्धि हमारे देश के युवाओं के बीच इस खेल को और भी लोकप्रिय बनाएगी.

7:34 PM, 8 Aug 2024 (IST)

Paris Olympics Day 13 Live Updates : हॉकी टीम ने दिलाया भारत को चौथा पदक

भारत बनाम स्पेन के बीच खेले गए ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में भारत ने शानदार जीत हासिल करते हुए स्पेन को 2-1 से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया है. भारत ने पिछली बार के ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडल को बरकरार रखा है. भारत ने सेमीफाइनल में हारने के बाद शानदार वापसी करते हुए ब्रॉन्ज मेडल पर अपना कब्जा जमा लिया है. भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओलंपिक में चोथी बार ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. इसके साथ ही भारतीय हॉकी टीम ने पीआर श्रीजेश को शानदार विदाई दी.

7:27 PM, 8 Aug 2024 (IST)

Paris Olympics Day 13 Live Updates : भारतीय हॉकी टीम ने जीता ब्रॉन्ज मेडल मैच

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने स्पेन को 2-1 से धूल चटाकर लगातार दूसरी बार ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है. भारत ने टोक्यो ओलंपिक में भी ब्रॉन्ज मेडल पर अपना कब्जा जमाया है. इससे पहले भारत ने 1968 ओलंपिक और 1972 ओलंपिक में लगातार दूसरी बार मेडल जीते थे. अपना आखिरी मुकाबला खेल रहे भारत के दिग्गज गोलकीपर पीआर श्रीजेश को शायद इससे शानदार विदाई नहीं मिल सकती है.

6:35 PM, 8 Aug 2024 (IST)

Paris Olympics Day 13 Live Updates : तीसरे क्वार्टर में भारत भारी रहा

तीसरे क्वार्टर में हाफ टाइम के बाद भारत ने शानदार अटैकिंग शुरुआत की. एक बार भारतीय प्लेयर हरमनप्रीत ने मैच के 33वें मिनट में दमदार गोल दागकर भारत को बढ़त दिला दी. उनके इस गोल के बाद भारत ने 2-1 से बढ़त बना ली और भारत की ब्रॉन्ज मेडल की उम्मीदों को जिंदा रखा. उसके बाद भारत को 34वें मिनट में एक पेनल्टी कॉर्नर मिला. भारत को ब्रॉन्ज मेडल पक्का करने के लिए चौथे क्वार्टर में सिर्फ गोल बचाना होगा या सिर्फ और गोल दागने होंगे

6:16 PM, 8 Aug 2024 (IST)

Paris Olympics Day 13 Live Updates : हाफ टाइम तक स्कोर 1-1 से बराबर

हॉफ टाइम तक स्कोर भारत 1-1

दूसरे क्वार्टर में खेलने उतरी भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की और 3 मिनट तक गेंद को अपने कब्जे में रखा. उसके बाद स्पेन को मैच के 17वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला और 18वें मिनट में स्पेन के खिलाड़ी की तरफ से पीआर श्रीजेश को भेदते हुए पहले गोल मिला. इसके बाद स्पेन की टीम अटैकिंग मोड़ में आ गई और 20वें मिनट में फिर से एक पेनल्टी कॉर्नर मिला. भारत एक बार फिर अटैकिंग मोड में आया और उसके पास 25वें मिनट में गोल करने का मौका था लेकिन वह उसे भुना नही पाए. मैच के 29वें मिनट में भारत को एक पेनल्टी कॉर्नर मिला,दूसरे हाफ के पूरा होने से पहले भारत को फिर से पेनल्टी कॉर्नर मिला. अंत की 10 सेकंड में भारत के हरमनप्रीत सिंह ने दनदनाता गोल मारकर वापसी करा दी. दूसरा हाफ खत्म होने तक स्कोर 1-1 से बराबर हो गया.

5:50 PM, 8 Aug 2024 (IST)

Paris Olympics Day 13 Live Updates : पहले क्वार्टर के बाद स्कोर 0-0

पहले क्वार्टर में भारत रहा हावी
इस मुकाबले में भारत ने आक्रमक शुरुआत की. नतीजतन भारत पहले क्वार्टर में 2 बार गोल होने से चूक गया. पहले क्वार्टर में अधिकतर समय गेंद पर कब्जा भारक के खिलाड़ियों का रहा. लेकिन इस क्वार्टर में कुछ नाजुक मौके मिले जिन्हें वह भुना नहीं पाए. हालांकि, इस बीच भारतीय खिलाड़ी संजय को सिर में गेंद भी लगी जिसकी वजह से उन्हें बाहर भी बैठना पड़ा. भारत ने इस क्वार्टर में अटैकिंग खेल दिखाया. पहला क्वार्टर 0-0 स्कोर के साथ समाप्त हुआ.

5:28 PM, 8 Aug 2024 (IST)

Paris Olympics Day 13 Live Updates : हॉकी मुकाबला शुरू

भारत बनाम स्पेन के बीच ब्रॉन्ज मेडल मैच के लिए हॉकी मुकाबला शुरू हो चुका है. भारत इस मैच में ब्रॉन्ज मैडल मैच के लिए लड़ेगा. भारतीय फैंस को हॉकी टीम से काफी उम्मीदें हैं.

4:45 PM, 8 Aug 2024 (IST)

Paris Olympics Day 13 Live Updates : अमन सेहरावत आज रात खेलेंगे सेमीफाइनल

अमन अब पुरुषों के 57 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में जापान के री हिगुची से भिड़ेंगे और यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात ठीक 9.45 बजे होगा. यह चैंप-डे-मार्स एरिना में मैट बी पर शाम के सत्र का पहला मुकाबला होगा. हिगुची ने 2016 रियो ओलंपिक में इस भार वर्ग में रजत जीता था और 2022 विश्व चैंपियनशिप में 61 किग्रा विश्व चैंपियन थे. 2023 में, उन्होंने 57 किग्रा में विश्व रजत जीता

4:11 PM, 8 Aug 2024 (IST)

Paris Olympics Day 13 Live Updates : भारतीय रेसलर अमन सेहरावत ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

भारतीय रेससर अमन सेहरावात ने क्वार्टरफाइनल में शानदार खेल दिखाते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है. उन्होंने अल्बानिया के रेसलर जेलिम खान को करारी मात दी है. उन्होंने यह मैच 11-0 से जीता. इससे पहले उन्होंने अपना प्री क्वार्टरफाइनल मैच 10-0 से अपने नाम किया था.

4:05 PM, 8 Aug 2024 (IST)

Paris Olympics Day 13 Live Updates : विनेश फोगाट से मिले अभिनव बिंद्रा

भारत के पूर्व ओलंपियन और गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा ने विनेश फोगाय से मुलाकात की. उसकी फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, प्रिय विनेश, ऐसा कहा जाता है कि खेल मानवीय इच्छाशक्ति का उत्सव है. मैंने अपने करियर में कई बार यह सच पाया है, लेकिन आज से ज़्यादा कभी भी यह सच नहीं हुआ. जब मैं अपने आस-पास देखता हूँ, तो मुझे एक राष्ट्र और उसके लोग आपके दृढ़ संकल्प का जश्न मनाते हुए दिखाई देते हैं.

आप एक योद्धा हैं - मैदान पर और मैदान से बाहर भी. आपके जरिए, हम सीख रहे हैं कि हार के बावजूद भी अपने अंदर की लड़ाई को कभी न हारना क्या मायने रखता है. आप एक योद्धा की सच्ची भावना को मूर्त रूप देते हैं.

सभी जीत एक जैसी नहीं होतीं. कुछ जीतें कैबिनेट में रखी चमचमाती यादगार बन जाती हैं, लेकिन जो ज़्यादा मायने रखती हैं, वे उन कहानियों में शामिल हो जाती हैं, जिन्हें हम अपने बच्चों को सुनाते हैं. और इस देश का हर बच्चा आपको चैंपियन के रूप में पहचानेगा. हर बच्चा बड़ा होकर आपके द्वारा दिखाए गए लचीलेपन के साथ जीवन का सामना करना चाहेगा. मैं इसके लिए आपका शुक्रिया अदा करता हूं

3:18 PM, 8 Aug 2024 (IST)

Paris Olympics Day 13 Live Updates : महिलाओं के 57 किग्रा कुश्ती वर्ग में अंशु मलिक की हार

भारत की रेसलर अंशु मलिक को प्री क्वार्टरफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है. अंशु महिलाओं के 57 किग्रा वर्ग में यूएस की महिला पहलवान से हार गई हैं.

2:51 PM, 8 Aug 2024 (IST)

Paris Olympics Day 13 Live Updates : पुरुषों के 57 किग्रा कुश्ती वर्ग में अमन सहरावत की जीत

पेरिस ओलंपिक के कुश्ती इवेंट में भारत के एकमात्र पुरुष अमन सहरावात ने पहले मुकाबले में शानदार जीत हासिल की है. इस जीत के साथ ही अमन ने क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है. अमन ने मेसीडोनिया के खिलाड़ी को बिना एक भी प्वाइंट के 10-0 से मात दी. अब वह अपना क्वार्टरफाइनल मुकाबला खेलेंगे.

1:37 PM, 8 Aug 2024 (IST)

Paris Olympics Day 13 Live Updates : आज एक्शन में होंगे गोल्ड बॉय नीरज चोपड़ा

पेरिस ओलंपिक 2024 में गोल्ड मेडल जीतने के प्रबल दावेदार भारत के नीरज चोपड़ा आज पुरुषों के जेवलिन थ्रो फाइनल में प्रतिस्पर्धा करेंगे. यह इवेंट भारतीय समयानुसार रात 11:55 बजे से शुरू होगा.

Last Updated : Aug 8, 2024, 10:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details