भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने ग्रुप मुकाबले में न्यूजीलैंड को 3-2 से हराकर धमाकेदार अंदाज में पेरिस ओलंपिक की शुरुआत की. भारत की ओर से मनदीप सिंह, विवेक सागर प्रसाद और हरमनप्रीत सिंह ने शानदार गोल दागे.
भारत के लिए मिला-जुला रहा पहला दिन, मनु भाकर फाइनल में, हॉकी टीम की शानदार जीत - Paris Olympics 2024
Published : Jul 27, 2024, 12:10 PM IST
|Updated : Jul 27, 2024, 10:45 PM IST
पेरिस :पेरिस ओलंपिक 2024 के पहले दिन भारत के स्टार एथलीट्स चुनौती पेश कर रहे हैं. आज भारत के लिए निशानेबाजी, बैडमिंटन, मुक्केबाजी, हॉकी और टेनिस जैसे गेम्स में जलवा बिखेरने का मौका होगा. लक्ष्य सेन और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी व चिराग शेट्टी की जोड़ी ने फ्रांस के खिलाफ अपना पहला मुकाबला जीतकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है. बैडमिंटन में और टेनिस में रोहन बोपन्ना और एन श्रीराम बालीजी नजर आएंगे. इसके अलावा लक्ष्य सेन ने भी पहला मुकाबला सीधे सेटों में जीता. भारतीय हॉकी टीम ने भी ग्रुप स्टेज मुकाबले में न्यूजीलैंड को 3-2 से मात दी.
भारत की आज की जीत
- मनु भाकर 10 मीटर एयर पिस्टल महिला व्यक्तिगत स्पर्धा में फाइनल में पहुंची.
- हरमीत देसाई ने प्रारंभिक दौर के मुकाबले में जॉर्डन के अबो यमन जैद को 4-0 से हराया.
- लक्ष्य सेन ने सीधे सेटों में शानदार जीत हासिल की.
- सात्विकसाईराज और चिराग शेट्टी ने फ्रांस को सीधे सेटों में हराया
- भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया
LIVE FEED
Paris Olympics 2024 day 1 Live updates : भारत ने न्यूजीलैंड को 3-2 से रौंदा
Paris Olympics 2024 day 1 Live updates : तीसरे क्वार्टर में भारत ने न्यूजीलैंड पर बनाई 2-1 से बढ़त
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे हॉकी मुकाबले में भारत ने तीसरे क्वार्टर में 2-1 से बढ़त बना ली है. भारतीय डिफेंडर अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए इस समय अपनी किलेबंदी को मजबूती से पकड़े हुए हैं. 34वें मिनट में विवेक सागर प्रसाद ने भारत को यह गोल दिलाया. न्यूजीलैंड अब काफी संघर्ष करता हुआ दिखाई दे रहा है.
Paris Olympics 2024 day 1 Live updates : हाफ टाइम तक भारत और न्यूजीलैंड का स्कोर 1-1 से बराबर
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे हॉकी मुकाबले में हाफ टाइम तक दोनों टीमों का स्कोर 1-1 से बराबर है. भारत पहले हाफ में 1-0 से पिछड़ गया था उसके बाद टीम इंडिया ने हरमनप्रीत के शानदार गोल से वापसी की और हाफ टाइम तक स्कोर 1-1 से बराबर रहा.
Paris Olympics 2024 day 1 Live updates : भारत ने दूसरे हाफ में गोल कर की न्यूजीलैंड की बराबरी
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच हॉकी मुकाबला खेला जा रहा है. भारत ने कीवियों के खिलाफ दूसरे हाफ के 9वें मिनट में पहला गोल किया. इससे पहले भारत पहले राउंड में 1-0 से पिछड़ गया था. यह गोल मनदीप सिंह ने शानदार प्रयास से पूरा हुआ.
Paris Olympics 2024 day 1 Live updates : भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड ने आठवें मिनट में पहला गोल किया
भारत बनाम न्यूजीलैंड की हॉकी टीमों के बीच पेरिस ओलंपिक का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड ने आठवें मिनट में पहला गोल किया. फिलहाल न्यूजीलैंड 1-0 से बढ़त बनाए हुए है.
Paris Olympics 2024 day 1 Live updates : बारिश ने पेरिस खेलों में रोहन बोपन्ना का पहला मैच रद्द किया
भारत के रोहन बोपन्ना/श्रीराम बालाजी और फ्रांस के गेल मोनफिल्स/एडौर्ड रोजर-वेसलिन के बीच होने वाला पुरुष युगल मैच पेरिस में लगातार बारिश के कारण आज के लिए रद्द कर दिया गया है. मूल रूप से कोर्ट 12 पर दोपहर 3:30 बजे होने वाला यह मैच अब पुनर्निर्धारित किया जाएगा, लेकिन नए समय की घोषणा अभी नहीं की गई है. पेरिस ओलंपिक के पहले दिन यह भारत का एकमात्र टेनिस मैच था.
Paris Olympics 2024 day 1 Live updates : भारत और न्यूजीलैंड की हॉकी टीमों के बीच मुकाबला शुरू
पेरिस ओलंपिक खेलों में भारत और न्यूजीलैंड की हॉकी टीम अपने पहले मुकाबले के लिए मैदान में उतर चुकी हैं. भारतीय टीम इस मुकाबले में अपना शानदार प्रदर्शन करना चाहेगी.
Paris Olympics 2024 day 1 Live updates : सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी फ्रांस को हराकर दूसरे दौर में पहुंचे
सात्विकसाईराज और चिराग शेट्टी ने अपने पहले मैच का दूसरा मुकाबला बहुत जल्दी जीत लिया. उन्होंने दूसरे गेम को शानदार तरीके से समाप्त किया. पूर्व विश्व नंबर 1 जोड़ी ने पेरिस खेलों के पहले दौर में कोरवी-लाबा को 21-17, 21-14 से दोनों सेटों में हराया.
Paris Olympics 2024 day 1 Live updates : दूसरे सेट के पहले हाफ में सात्विक-चिराग की जोड़ी को बढ़त
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने दूसरे गेम का पहला पॉइंट गंवा दिया. उसके बाद शानदार प्रदर्शन करते हुए बढ़त हासिल की. फ्रांस के लुकास कोर्वी और रोनन लाबार अब हॉफ टाइम तक 11-8 से पीछे चल रहे हैं. पहला गेम भारत ने 21-17 से जीता था.
Paris Olympics 2024 day 1 Live updates : सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने फ्रांस के खिलाफ पहला सेट जीता
पेरिस ओलंपिक 2024 में पुरुष युगल मुकाबले में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी मेजबान फ्रांस के खिलाफ पहले सेट जीत लिया. पहला गेम काफी रोमांचक रहा. सात्विकसाईराज और चिराग की जोड़ी ने पहले सेट को 17-21 से जीत लिया.
Paris Olympics 2024 day 1 Live updates : लक्ष्य सेन ने दर्ज की धमाकेदार जीत
लक्ष्य सेन ने अपने ग्रुप स्टेज के पहले मैच में ग्वाटेमाला के कॉर्डन केविन को सीधे सेटों में 2-0 से हरा दिया. लक्ष्य ने पहला सेट 21-8 और दूसरा सेट 22-20 से जीत लिया.
Paris Olympics 2024 day 1 Live updates : हरमीत देसाई ने जीता ग्रुप स्टेज का अपना पहला मैच
टेबिल टेनिस के मुकाबले में हरमीत देसाई पहले राउंड के अपने पहले मैच में जॉर्डन के अबो यमन ज़ैद को सीधे सेटों में 4-0 से हरा दिया है. हरमीत ने पहले सेट को 11-7, दूसरे सेट को 11-9 और तीसरे सेट को 11-5 से जीत लिया. हरमीत ने फाइनल सेट को 11-5 से जीतकर मैच अपने नाम कर लिया. अब वो ग्रुप स्टेज के अपने अगले मैच में पहुंच गए हैं.
Paris Olympics 2024 day 1 Live updates : लक्ष्य ने इंटरवल तक मैच पर जमाए रखा कब्जा
लक्ष्य सेन ग्वाटेमाला के कॉर्डन केविन के मैच के हाफ टाइम तक दूसरे सेट में 11-6 से आगे थे, जबकि पहले सेट में लक्ष्य सेन ने जीता था.
Paris Olympics 2024 day 1 Live updates : हरमीत ने शुरुआती 2 सेटों पर किया कब्जा
टेबिल टेनिस में हरमीत देसाई शुरूआत के दोनों सेटों पर अपना कब्जा कर लिया.
Paris Olympics 2024 day 1 Live updates : लक्ष्य ने जीता पहला सेट
लक्ष्य सेन ने पहला सेट 21-8 से जीत लिया है. अब वो अगर दूसरा सेट जीत लेते हैं तो सीधे सेटों में मैच अपने नाम कर लेंगे.
Paris Olympics 2024 day 1 Live updates : हरमीत देसाई का मुकाबला शुरू
टेबिल टेनिस में हरमीत देसाई पहले राउंड का अपना पहला मैच जॉर्डन के अबो यमन ज़ैद के साथ खेलते रहे हैं. इस मैच के पहले सेट में देसाई 5-4 से पीछे चल रहे हैं.
Paris Olympics 2024 day 1 Live updates : लक्ष्य सेन का मुकाबला हुआ शुरू
बैडमिंटन मेंस सिंगल के ग्रुप स्टेज मुकाबले में लक्ष्य सेन ने ग्वाटेमाला के कॉर्डन केविन के साथ चल रहा है. इस समय पहले सेट में लक्ष्य सेन 13-4 से आगे हैं.
Paris Olympics 2024 day 1 Live updates : बैडमिंटन और टेबिल टेनिस में दिखेगा भारत का एक्शन
मेंस सिंगल में लक्ष्य सेन का मुकाबला ग्वाटेमाला के कॉर्डन केविन के साथ 7.10 पर शुरू होगा. इसके बाद 8 बजे से मेंस डबल्स में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी का मुकाबला फ्रांस की कोर्वी लुकास और लैबर रोनान के साथ होगा. टेबिल टेनिस में 7.15 से हरमीत देसाई पहले राउंड का अपना पहला मैच जॉर्डन के अबो यमन ज़ैद के साथ खेलते हुए नजर दिखाई देंगे.
Paris Olympics 2024 day 1 Live updates : टेनिस का मुकाबला बारिश के चलते देरी से होगा शुरू
भारत के लिए पुरुष टेनिस डबल्स के पहले राउंड में रोहन बोपन्ना और श्रीराम बालाजी अपना मुकाबला खेलने वाले हैं. वो फ्रांस के गेल मोनफिल्स और एडौर्ड रोजर-वेसलिन के साथ मैच खेलने वाले हैं, लेकिन ये मैच बारिश की वजह से अभी तक शुरू नहीं हुआ है. इस मैच के शुरू होने में देरी होगी.
Paris Olympics 2024 day 1 Live updates : शूटर मनु भाकर ने फाइनल में मारी एंट्री
भारतीय महिला शूटर मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल महिला क्वालिफिकेशन मैच तीसरे स्थान पर अपना अभियान खत्म कर फाइनल में एंट्री कर ली है. मनु ने कुल 580 अंक हासिल किए. अब वो फाइनल में कुल यानि 28 जुलाई को दोपहर 3.30 बजे खेलती हुई नजर आएंगी.
Paris Olympics 2024 day 1 Live updates : शूटिंग में मनु भाकर का शानदार प्रदर्शन जारी
10 मीटर एयर पिस्टल महिला क्वालिफिकेशन मैच में रिदम सांगवान और मनु भाकर हिस्सा ले रही है. मनु भाकर प्रतियोगिता में तीसरे नंबर पर चल रहीं हैं.
Paris Olympics 2024 day 1 Live updates : शूटिंग में सरबजोत सिंह और अर्जुन चीमा फाइनल से बाहर
भारत को पेरिस ओलंपिक के पहले दिन शूटिंग में दूसरी बार निराशा हाथ लगी है. सरबजोत सिंह और अर्जुन चीमा मेन्स 10 मीटर पिस्टल के फाइनल से बाहर हो गए हैं. ये दोनों टॉप 8 में जगह नहीं बना पाए. सरबजोत 577 अंकों के साथ 9वें और अर्जुन 574 अंकों के 18वें स्थान पर मौजदू रहे. इस प्रतियोगिता के टॉप 8 खिलाड़ियों को ही फाइनल में जगह मिली, इसमें दो इटालियन और दो जर्मन खिलाड़ियों ने जगह बनाई है.
Paris Olympics 2024 day 1 Live updates : कोरिया को मिला पहला सिल्वर मेडल
10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम फाइनल में दूसरे स्थान पर रहते हुए कोरिया पहला सिल्वर मेडल अपने नाम किया. ये पेरिस ओलंपिक 2024 का पहला सिल्वर मेडल है.
Paris Olympics 2024 day 1 Live updates : चीन ने जीता पेरिस ओलंपिक का पहला गोल्ड मेडल
पेरिस ओलंपिक 2024 का पहला गोल्ड मेडल चीन ने पहली ही दिन यानि शनिवार को अपने नाम किया. चीन ने 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम फाइनल में कोरिया गणराज्य को 16-12 से हराकर अपने नाम कर लिया है.
Paris Olympics 2024 day 1 Live updates : कजाकिस्तान ने जीता पेरिस ओलंपिक का पहला मेडल
पेरिस ओलंपिक 2024 का पहला पदक कजाकिस्तान ने अपने नाम किया है. 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में कजाकिस्तान ने जर्मनी को 17-5 से हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया है.
Paris Olympics 2024 day 1 Live updates : 10 मीटर एयर पिस्टल में सरबजोत सिंह और अर्जुन चीमा मौजूद
भारत के लिए 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष क्वालिफिकेशन राउंड में सरबजोत सिंह और अर्जुन चीमा हिस्सा ले रहे हैं. इस प्रतियोगिता से टॉप 8 खिलाड़ी फाइनल के लिए प्रवेश करेंगे.
Paris Olympics 2024 day 1 Live updates : निशानेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन
10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम पदक दौर के लिए क्वालीफाई करने में विफल रही है. रमिता जिंदल और अर्जुन बाबूता की भारतीय जोड़ी ने शुरुआती चरणों में संघर्ष करने के बाद वापसी की, लेकिन वे केवल 628.7 अंक ही जुटा पाए और क्वालीफिकेशन दौर में छठे स्थान पर रहे, पदक दौर में एक खेल से चूक गए, जबकि शीर्ष चार पदक दौर में प्रवेश कर गए. एलावेनिल वलारिवन और संदीप सिंह की एक अन्य भारतीय जोड़ी 626.3 अंक के साथ 12वें स्थान पर रही.
Paris Olympics 2024 day 1 Live updates : बलराज पंवार रोइंग के रेपेचेज में पहुंचे
बलराज पंवार ने रोइंग में चौथा पर रहकर रेपेचेज में अपना स्थान पक्का कर लिया है. अब वो ब्रॉन्ज मेडल के दावेदार बन गए हैं. पुरुष एकल स्कल्स क्वालिफिकेशन के लिए रेपेचेज में अपना जलवा दिखाएंगे. बलराज ने 7: 07.11 मिनट का समय लिया. वो मिस्र के अब्देलखलेक एल्बाना से पीछे थे. एल्बाना ने 7:05.06 मिनट का समय लेकर पहले हीट से क्वार्टर फाइनल अपना अंतिम स्थान सुनिश्चित किया है.
Paris Olympics 2024 day 1 Live updates : शूटिंग के मिक्स्ड टीम मुकाबले शुरू
भारत ने 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम क्वालिफिकेशन मैच में अपना अभियान शुरू कर दिया है. भारत के लिए संदीप सिंह, अर्जुन बाबूता, एलावेनिल वलारिवन, रमिता जिंदल एक्शन में नजर आ रहे हैं.
Paris Olympics 2024 day 1 Live updates : बलराज पंवार का रोइंग में शुरू हुआ मुकाबला
भारतीय स्टार बलराज पंवार का मुकाबला रोइंग में शुरू हो गया है. वो इस समय अच्छी लीड के साथ चौथे नंबर पर चल रहे हैं.