नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की कच्ची कालोनियों पर गंदी राजनीति कर रही भाजपा को आड़े हाथ लिया. रविवार को उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार के पास अथाह ताक़त और पैसा है, लेकिन उन्होंने पूर्वांचल समाज और कच्ची कॉलोनियों में रहने वाले लोगों के लिए एक काम भी नहीं किया. वहीं "आप" की सरकार ने पूर्वांचल समाज और कच्ची कॉलोनियों में रहने वाले लोगों के लिए अनेकों काम किए हैं. हमने कच्ची कॉलोनियों में सीवर और पानी की पाइपलाइन डलवाई, बिजली के कनेक्शन कराए, जबकि भाजपा की केंद्र सरकार ने केवल कामों में अड़ंगा लगाया. केजरिवाल ने कहा की मैं अमित शाह को चुनौती देता हूं कि, वह एक काम बता दें जो उनकी सरकार ने कच्ची कालोनियों में किया हो. भाजपा चाहती तो कच्ची कालोनियों की रजिस्ट्री करा देती, स्कूल, सड़क बनवा देती, लेकिन नहीं किया, क्योंकि उसकी नियत ठीक नहीं है.
भाजपा और अमित शाह को केजरिवाल का चैलेंज: केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में दो सरकारें हैं. एक दिल्ली की राज्य सरकार है और दूसरी केंद्र सरकार है. दोनों सरकारों के पास दिल्ली के संबंध में पावर भी है, और संसाधन भी हैं. केंद्र सरकार के पास अथाह पैसा है, उसके पास कोई कमी नहीं है. दिल्ली सरकार तो छोटी सी सरकार है, आधी सरकार है. दिल्ली सरकार ने पूर्वांचल समाज के लिए 10 साल में इतना काम किया. मैं चैलेंज करता हूं भाजपा और अमित शाह को कि वे एक काम बता दें, जो उन्होंने किया हो. वे खड़े होकर पूर्वांचल समाज को यह बताएं कि पूर्वांचल समाज उन्हें वोट क्यों दे. वे एक कारण बता दें. उनके पास तो इतना पैसा था कि वे कालोनियों की सारी गलियां बना देते. उन्होंने कहा था कि कालोनियों की रजिस्ट्री कराएंगे. क्या इन्होंने रजिस्ट्री कराई? इन लोगों ने झूठ बोला.
श्री अनिल झा जी का आम आदमी पार्टी परिवार में स्वागत है। https://t.co/0xxDGfiAsc
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 17, 2024
भाजपा सिर्फ एक काम बता दे: अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा वाले चाहते तो कच्ची कॉलोनियों में स्कूल बनवा देते. डीडीए के जरिए जितना काम करवा सकते थे, ये लोग कच्ची कॉलोनियों में उतना काम करवा देते. लेकिन इन्होंने क्यों नहीं करवाया? क्योंकि नीयत नहीं थी. इन लोगों को गंदी राजनीति करनी थी. काम केवल हम लोगों ने करवाया. मैंने इतने काम गिनवा दिए, ये एक काम बता दें. मैंने 6800 किलोमीटर की सीवर पाइप लाइन डलवाई है. 10 हजार किलोमीटर की सड़कें बनवाई हैं. मैंने 6800 किलोमीटर की नालियां बनवाई हैं. कई और काम करवाए हैं. कई मोहल्ला क्लीनिक और स्कूल बनवाए हैं, ये लोग एक काम बता दें, जो इन्होंने दिल्ली में पूर्वांचल समाज के लिए किया है.
#WATCH AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, " अनिल झा का aap में स्वागत है। अनिल झा पूर्वांचल के सबसे बड़े नेताओं में से एक माने जाते हैं। उत्तर प्रदेश और बिहार से लोग शिक्षा और रोजगार के लिए दिल्ली आते हैं। जब dda गरीबों के लिए घर बनाने में विफल रहा, तो अवैध कॉलोनियां… https://t.co/oRxb1XckDp pic.twitter.com/IIxzlcjv5X
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 17, 2024
आप सरकार ने अनेक कार्य किए: अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं जब 2015 में मुख्यमंत्री बना. उससे पहले मैं दिल्ली के अंदर गली-गली में बहुत घूमा. मैं जब कच्ची कॉलोनियों में जाता था तो घुटने तक पानी होता था. कोई पानी की निकासी नहीं होती थी. सीवर का कोई सिस्टम नहीं था. कोई अस्पताल नहीं थे. दवा का कोई सिस्टम नहीं था. कोई विकास नहीं था. जब मैं मुख्यमंत्री बना और अफसरों की मीटिंग बुलाई तो, अफसरों ने कहा कि यहां विकास नहीं हो सकता. केंद्र सरकार के निर्देश हैं, कोर्ट के आदेश हैं. कच्ची कालोनियों में विकास नहीं हो सकता है. उन सारी अड़चनों और बाधाओं को दूर करके, पहली बार दिल्ली में 2015 से हमने कच्ची कालोनियों में विकास करना चालू किया. हमने सड़कें बनानी शुरू की. हमने सीवर की पाइपलाइन डालनी शुरू की. हमने पानी की निकासी का काम शुरू किया. हमने सड़कों पर लाइट लगवाना शुरू किया. हमने मोहल्ला क्लीनिक बनवाने शुरू किए. हमने स्कूल बनवाने शुरू किए. हमने पानी की पाइपलाइन डालनी शुरू की. हमने ये 6-7 चीजें करनी शुरू की.
पूर्वांचल समाज को सिर्फ धोखा दिया गया: अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा ने केवल धोखा दिया है. मुझे याद है कि 2019 दिसंबर के पहले हफ्ते में अमित शाह और हरदीप पुरी आए थे. उन्होंने ऐलान किया था कि हम आपकी रजिस्ट्री खोल रहे हैं. वो धोखा था. उनके ऐलान के बाद पांच साल हो गए हैं. पांच साल में कच्ची कॉलोनी की एक भी रजिस्ट्री नहीं हुई है. ये सब चुनाव के पहले आते हैं और धोखा देकर जाते हैं. धोखा देकर उनको लगता है कि जनता बेवकूफ है, वोट दे देगी. जनता बेवकूफ नहीं है, जनता देखती है. जनता बोलती नहीं है. जनता जब जाती है तो बटन दबाकर अपनी बात रखती है. हमने जनता को धोखा नहीं दिया है बल्कि उनका काम किया है. मैं यह नहीं कह रहा हूं कि स्वर्ग आ गया है. अभी बहुत सारे काम करने बाकी हैं. बहुत सारी कच्ची कॉलोनियां रह गईं हैं. अभी उनमें काम करने बाकी हैं. वो भी काम करेंगे. लेकिन पिछले साल में जो काम किए हैं, वो हमने ही किए हैं. बाकी दोनों पार्टियों ने कच्ची कॉलोनियों के लोगों और पूर्वांचल समाज को सिर्फ धोखा दिया है.
ये भी पढ़ें: