विनेश फोगाट 50 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल मैच में क्यूबा की लोपेज़ युस्नेलिस गुज़मान को 5-0 से हरा दिया है. इसके साथ ही वो फाइनल में प्रवेश करने वाली पहली भरतीय महिला बन गईं हैं.
विनेश फोगाट ने फाइनल में जगह बनाकर रचा इतिहास, भारत के लिए पदक किया पक्का - Paris Olympics 2024 - PARIS OLYMPICS 2024
Published : Aug 6, 2024, 11:43 AM IST
|Updated : Aug 6, 2024, 10:49 PM IST
नई दिल्ली : पेरिस ओलंपिक 2024 में आज भारत 11वें दिन काफी शानदार रहा, आज भारत के लिए भाला फेंक स्पर्धा के फाइनल में नीरज चोपड़ा ने जगह बना ली. इसके साथ ही भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने इतिहास रच दिया. उन्होंने महिला 50 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल में जगह बना ली है. इसके साथ ही उन्होंने इतिहास रच दिया है वो भारतीय महिला पहलवान बन चुकी हैं, जो भारत के लिए ओलंपिक में फाइनल खेलेंगी.
LIVE FEED
Paris Olympic day 10 Live : विनेश फोगाट ने फाइनल में बनाई जगह
Paris Olympic day 10 Live : विनेश कुछ ही देर में सेमीफाइनल में आएंगी नजर
विनेश फोगाट का मैच 9 बजकर 45 मिनट पर शुरू होगा.
Paris Olympic day 10 Live : विनेश सेमीफाइनल में क्यूबा की पहलवान से भिड़ेंगी
विनेश फोगाट 50 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल मैच में क्यूबा की लोपेज़ युस्नेलिस गुज़मान के साथ खेलती हुई नजर आएंगी. ये मैच रात 9 बजकर 45 मिनट पर होगा.
Paris Olympic day 10 Live : विनेश फोगाट ने सेमीफाइनल में बनाई जगह
विनेश फोगाट ने 50 किग्रा क्वार्टर फाइनल मैच में यूक्रेन की लिवाच ओक्साना को 7-5 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है.
Paris Olympic day 10 Live : विनेश फोगाट दिखाएंगी क्वार्टर फाइनल में जलवा
भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जापान की पहलवान युई सुसाकी को हरा दिया है. अब क्वार्टर फाइनल मैच में विनेश यूक्रेन की लिवाच ओक्साना के साथ खेलती हुई नजर आएंगी. उनका मुकाबला कुछ ही देर में शुरू होगा.
Paris Olympic day 10 Live : नीरज चोपड़ा ने फाइनल में बनाई जगह
भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक स्पर्धा के क्वालीफिकेशन में अपना पर्सनल बेस्ट थ्रो करते हुए फाइनल में जगह बना ली है. नीरज ने 89.34 का थ्रो किया.
Paris Olympic day 10 Live : टेबिल टेनिस टीम को मिली चीन से हार
भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम का पेरिस ओलंपिक में अभियान समाप्त हो गया है. भारत को चीन के हाथों 0-3 से हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम राउंड ऑफ 16 से आगे नहीं बढ़ पाई और प्री-क्वार्टर फाइनल से बाहर हो गई.
Paris Olympic day 10 Live : किशोर जेना 9वें नंबर पर
किशोर जेना ने 80.73 के थ्रो के साथ ग्रुप ए में 9वें स्थान पर रहा है. अभी उनके पास टॉप 12 में जगह बनाने का मौका होगा.
Paris Olympic day 10 Live : किशोर जेना एक्शन में
भारत के जेवलिन थ्रोअर किशोर जेना ने पहला थ्रो 80.73 मीटर का फेंका है. जेना को फाइनल में पहुंचने के लिए 84 मीटर भाला फेंकने की जरूरत है क्वालिफाइंग के लिए टॉप 12 जगह बनानी होगी. किशोर जेना का दूसरा थ्रो अमान्य (फाउल) रहा. जेना के लिए एक और अटैम्प्ट बाकी है. किशोर के लिए फाइनल के लिए क्वालिफाई करने के लिए 80.73 मीटर का थ्रो बिल्कुल भी कापी नहीं होगा.
Paris Olympic day 10 Live : शरत कमल की पहले सेट में शानदार जीत
शरत कमल ने एकल मुकाबल में चाइना के खिलाफ पहला सेट जीत लिया है. हालांकि, दूसरे सेट में वह काफी पीछे चल रहे हैं.
Paris Olympic day 10 Live : दो सेटों में हारा भारत
भारत बनाम चीन के बीच खेले जा रहे पुरुष युगल टेबल टेनिस इवेंट में भारत को पहले दो सेटों में हार का सामना करन पड़ा है. चीन की जोड़ी ने शानदार खेल दिखाते हुए भारत के 11-2 और 11-3 से सीधे सेटों में हराया.
Paris Olympic day 10 Live : पुरुष युगल टेबल टेनिस का पहला सेट हारा भारत
भारत बनाम चीन के बीच पुरुष युगल टेबल टेनिस इवेंट में पहले सेट में भारत को हार का सामना करना पड़ा है. पहले सेट में चीनी खिलाड़ियों ने भारतीय जोड़ी को 11-2 से मात दी.
Paris Olympic day 10 Live : सेमीफाइनल में जान लगा देगी भारतीय हॉकी टीम
पेरिस ओलंपिक 2024 में Hockey टीम आज सेमीफाइनल मुकाबले में जी जान लगा देगी. जर्मनी के खिलाफ अगर टीम इंडिया जीत जाती है तो उसका पदक पक्का हो जाएगा.
Paris Olympic day 10 Live : नीरज भारत की पदक तालिका में इज़ाफा करेंगे ?
भारत ने अब तक तीन पदक जीते हैं. मनु भाकर ने एक व्यक्तिगत कांस्य और एक मिश्रित टीम पदक जीता है. इस बीच, स्वप्निल कुसाले ने भी शूटिंग में कांस्य पदक जीता. अब यह नीरज पर निर्भर है कि वह इस तालिका को आगे बढ़ाएँ और शायद फिर से स्वर्ण पदक जीतें.
Paris Olympic day 10 Live : नीरज चोपड़ा के चैलेंजर
स्वर्ण पदक के लिए नीरज के चैलेंजर चेक गणराज्य के वडलेजच, ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स, पाकिस्तान के अरशद, केन्या के जूलियस येगो, त्रिनिदाद के वाल्कोट और फिनलैंड के हेलैंडर होंगे. जर्मनी के डेहिंग के पास 90.20 मीटर का अग्रणी मार्क है, जो उन्होंने फरवरी में हासिल किया था. लेकिन तब से वह 82 मीटर के मार्क से आगे नहीं बढ़ पाए हैं.
Paris Olympic day 10 Live : कल हार के बाद क्या बोले थे लक्ष्य सेन
लक्ष्य सोमवार को कांस्य पदक के लिए हुए मुकाबले में 21-13 16-21 11-21 से हारकर पूरी तरह निराश हो गए. मैच के बाद लक्ष्य ने कहा, 'मैंने इस मैच की शुरुआत बहुत अच्छी की, लेकिन मैं बढ़त नहीं बना पाया और फिर जब उसने अच्छा खेलना शुरू किया, तो मेरे लिए रैलियों में जवाब ढूंढना मुश्किल हो गया. कुल मिलाकर, नतीजों से थोड़ा निराश हूं.
Paris Olympic day 10 Live : भाला फेंक में आज दिखेंगे नीरज
भारत बनाम पाकिस्तान प्रतिद्वंद्विता सिर्फ क्रिकेट तक सीमित नहीं है. यह भाला फेंक में भी फैल गई है. अरशद और नीरज ने कुछ कड़ी लड़ाइयों में हिस्सा लिया है और हम इस जोड़ी के बीच एक और रोमांचक मुकाबला देख सकते हैं.
नई दिल्ली : पेरिस ओलंपिक 2024 में आज भारत 11वें दिन काफी शानदार रहा, आज भारत के लिए भाला फेंक स्पर्धा के फाइनल में नीरज चोपड़ा ने जगह बना ली. इसके साथ ही भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने इतिहास रच दिया. उन्होंने महिला 50 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल में जगह बना ली है. इसके साथ ही उन्होंने इतिहास रच दिया है वो भारतीय महिला पहलवान बन चुकी हैं, जो भारत के लिए ओलंपिक में फाइनल खेलेंगी.
LIVE FEED
Paris Olympic day 10 Live : विनेश फोगाट ने फाइनल में बनाई जगह
विनेश फोगाट 50 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल मैच में क्यूबा की लोपेज़ युस्नेलिस गुज़मान को 5-0 से हरा दिया है. इसके साथ ही वो फाइनल में प्रवेश करने वाली पहली भरतीय महिला बन गईं हैं.
Paris Olympic day 10 Live : विनेश कुछ ही देर में सेमीफाइनल में आएंगी नजर
विनेश फोगाट का मैच 9 बजकर 45 मिनट पर शुरू होगा.
Paris Olympic day 10 Live : विनेश सेमीफाइनल में क्यूबा की पहलवान से भिड़ेंगी
विनेश फोगाट 50 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल मैच में क्यूबा की लोपेज़ युस्नेलिस गुज़मान के साथ खेलती हुई नजर आएंगी. ये मैच रात 9 बजकर 45 मिनट पर होगा.
Paris Olympic day 10 Live : विनेश फोगाट ने सेमीफाइनल में बनाई जगह
विनेश फोगाट ने 50 किग्रा क्वार्टर फाइनल मैच में यूक्रेन की लिवाच ओक्साना को 7-5 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है.
Paris Olympic day 10 Live : विनेश फोगाट दिखाएंगी क्वार्टर फाइनल में जलवा
भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जापान की पहलवान युई सुसाकी को हरा दिया है. अब क्वार्टर फाइनल मैच में विनेश यूक्रेन की लिवाच ओक्साना के साथ खेलती हुई नजर आएंगी. उनका मुकाबला कुछ ही देर में शुरू होगा.
Paris Olympic day 10 Live : नीरज चोपड़ा ने फाइनल में बनाई जगह
भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक स्पर्धा के क्वालीफिकेशन में अपना पर्सनल बेस्ट थ्रो करते हुए फाइनल में जगह बना ली है. नीरज ने 89.34 का थ्रो किया.
Paris Olympic day 10 Live : टेबिल टेनिस टीम को मिली चीन से हार
भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम का पेरिस ओलंपिक में अभियान समाप्त हो गया है. भारत को चीन के हाथों 0-3 से हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम राउंड ऑफ 16 से आगे नहीं बढ़ पाई और प्री-क्वार्टर फाइनल से बाहर हो गई.
Paris Olympic day 10 Live : किशोर जेना 9वें नंबर पर
किशोर जेना ने 80.73 के थ्रो के साथ ग्रुप ए में 9वें स्थान पर रहा है. अभी उनके पास टॉप 12 में जगह बनाने का मौका होगा.
Paris Olympic day 10 Live : किशोर जेना एक्शन में
भारत के जेवलिन थ्रोअर किशोर जेना ने पहला थ्रो 80.73 मीटर का फेंका है. जेना को फाइनल में पहुंचने के लिए 84 मीटर भाला फेंकने की जरूरत है क्वालिफाइंग के लिए टॉप 12 जगह बनानी होगी. किशोर जेना का दूसरा थ्रो अमान्य (फाउल) रहा. जेना के लिए एक और अटैम्प्ट बाकी है. किशोर के लिए फाइनल के लिए क्वालिफाई करने के लिए 80.73 मीटर का थ्रो बिल्कुल भी कापी नहीं होगा.
Paris Olympic day 10 Live : शरत कमल की पहले सेट में शानदार जीत
शरत कमल ने एकल मुकाबल में चाइना के खिलाफ पहला सेट जीत लिया है. हालांकि, दूसरे सेट में वह काफी पीछे चल रहे हैं.
Paris Olympic day 10 Live : दो सेटों में हारा भारत
भारत बनाम चीन के बीच खेले जा रहे पुरुष युगल टेबल टेनिस इवेंट में भारत को पहले दो सेटों में हार का सामना करन पड़ा है. चीन की जोड़ी ने शानदार खेल दिखाते हुए भारत के 11-2 और 11-3 से सीधे सेटों में हराया.
Paris Olympic day 10 Live : पुरुष युगल टेबल टेनिस का पहला सेट हारा भारत
भारत बनाम चीन के बीच पुरुष युगल टेबल टेनिस इवेंट में पहले सेट में भारत को हार का सामना करना पड़ा है. पहले सेट में चीनी खिलाड़ियों ने भारतीय जोड़ी को 11-2 से मात दी.
Paris Olympic day 10 Live : सेमीफाइनल में जान लगा देगी भारतीय हॉकी टीम
पेरिस ओलंपिक 2024 में Hockey टीम आज सेमीफाइनल मुकाबले में जी जान लगा देगी. जर्मनी के खिलाफ अगर टीम इंडिया जीत जाती है तो उसका पदक पक्का हो जाएगा.
Paris Olympic day 10 Live : नीरज भारत की पदक तालिका में इज़ाफा करेंगे ?
भारत ने अब तक तीन पदक जीते हैं. मनु भाकर ने एक व्यक्तिगत कांस्य और एक मिश्रित टीम पदक जीता है. इस बीच, स्वप्निल कुसाले ने भी शूटिंग में कांस्य पदक जीता. अब यह नीरज पर निर्भर है कि वह इस तालिका को आगे बढ़ाएँ और शायद फिर से स्वर्ण पदक जीतें.
Paris Olympic day 10 Live : नीरज चोपड़ा के चैलेंजर
स्वर्ण पदक के लिए नीरज के चैलेंजर चेक गणराज्य के वडलेजच, ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स, पाकिस्तान के अरशद, केन्या के जूलियस येगो, त्रिनिदाद के वाल्कोट और फिनलैंड के हेलैंडर होंगे. जर्मनी के डेहिंग के पास 90.20 मीटर का अग्रणी मार्क है, जो उन्होंने फरवरी में हासिल किया था. लेकिन तब से वह 82 मीटर के मार्क से आगे नहीं बढ़ पाए हैं.
Paris Olympic day 10 Live : कल हार के बाद क्या बोले थे लक्ष्य सेन
लक्ष्य सोमवार को कांस्य पदक के लिए हुए मुकाबले में 21-13 16-21 11-21 से हारकर पूरी तरह निराश हो गए. मैच के बाद लक्ष्य ने कहा, 'मैंने इस मैच की शुरुआत बहुत अच्छी की, लेकिन मैं बढ़त नहीं बना पाया और फिर जब उसने अच्छा खेलना शुरू किया, तो मेरे लिए रैलियों में जवाब ढूंढना मुश्किल हो गया. कुल मिलाकर, नतीजों से थोड़ा निराश हूं.
Paris Olympic day 10 Live : भाला फेंक में आज दिखेंगे नीरज
भारत बनाम पाकिस्तान प्रतिद्वंद्विता सिर्फ क्रिकेट तक सीमित नहीं है. यह भाला फेंक में भी फैल गई है. अरशद और नीरज ने कुछ कड़ी लड़ाइयों में हिस्सा लिया है और हम इस जोड़ी के बीच एक और रोमांचक मुकाबला देख सकते हैं.