पेरिस ओलंपिक में हुआ प्यार का इजहार, खिलाड़ी ने गोल्ड मेडलिस्ट गर्लफ्रेंड को किया प्रपोज, वीडियो वायरल - Paris Olympics 2024
Paris Olympics 2024 Viral Video : पेरिस ओलंपिक 2024 में शुक्रवार को प्यार तब परवान चढ़ा, जब एक बैडमिंटन खिलाड़ी ने मिक्स्ड डबल्स टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने के बाद अपनी गर्लफ्रैंड को प्रपोज किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. देखें वीडियो.
हुआंग याकिओंग को बॉयफ्रेंज लियू युचेन ने किया प्रपोज (AP Photo)
पेरिस (फ्रांस) : पेरिस ओलंपिक 2024 के 7वें दिन एक खुशनुमा प्यार भरा नजारा देखने को मिला. शुक्रवार को प्यार तब परवान चढ़ा, जब चीन के बैडमिंटन खिलाड़ी लियू यूचेन ने गोल्ड मेडल जीतने के बाद अपनी शटलर गर्लफ्रेंड हुआंग याकिओंग को घुटने पर बैठकर प्रपोज किया.
ओलंपिक में हुआ प्यार का इजहार यह प्रपोजल हुआंग याकिओंग द्वारा मिक्स्ड डबल्स फाइनल में झेंग सिवेई के साथ मिलकर अपने दक्षिण कोरियाई प्रतिद्वंद्वी को हराकर गोल्ड मेडल जीतने के ठीक बाद आया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
घुटने पर बैठकर किया प्रपोज शुक्रवार को अपने साथी झेंग सिवेई के साथ बैडमिंटन मिक्स्ड डबल्स में शीर्ष स्थान हासिल करने के बाद, हुआंग या कियोंग को उनके ब्वॉयफ्रेंड लियू युचेन ने प्रोपोज़ किया. पदक वितरण के बाद लियू फूलों के साथ हुआंग का इंतजार कर रहे थे, जैसे ही वह आईं लियू फर्श पर एक घुटने पर बैठ गए. शादी के लिए प्रपोज करने के लिए जैसे ही उन्होंने अंगूठी निकाली तो हुआंग हैरान रह गईं.
गोल्ड मेडलिस्ट शटलर ने की हां चीन के पुरुष डबल्स बैडमिंटन खिलाड़ी लियू युचेन ने मिक्स्ड डबल्स खिलाड़ी अपनी गर्लफ्रेंड हुआंग याकिओंग को प्रपोज किया. यह प्रपोजल हुआंग याकिओंग द्वारा मिक्स्ड डबल्स फाइनल में झेंग सिवेई के साथ मिलकर अपने दक्षिण कोरियाई प्रतिद्वंद्वी को हराकर गोल्ड मेडल जीतने के ठीक बाद आया. हुआंग याकिओंग इस प्रपोजल से अभिभूत हो गईं और उन्होंने तभी हां कह दिया. फैन्स को यह पसंद आया और उन्होंने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.