स्टार मुक्केबाज निशांत देव क्वार्टर फाइनल में पहुंचे, पदक से सिर्फ एक जीत दूर - Paris Olympics 2024 - PARIS OLYMPICS 2024
Paris Olympics 2024 Boxing : भारत के स्टार मुक्केबाज निशांत देव ने पेरिस ओलंपिक 2024 के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. अब वह भारत को मेडल दिलाने से सिर्फ 1 जीत दूर हैं. पढ़ें पूरी खबर.
पेरिस (फ्रांस) : भारत के स्टार बॉक्सर निशांत देव ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए पेरिस ओलंपिक 2024 के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. भारतीय मुक्केबाज निशांत देव ने पुरुषों के 71 किग्रा राउंड ऑफ 16 मुकाबले में इक्वाडोर के 7वें वरीय जोस गेब्रियल रोड्रिग्ज टेनोरियो को हराया. इस कड़े मुकाबले को निशांत ने 3-2 से अपने नाम किया.
निशांत देव क्वार्टर फाइनल में निशांत को पहले दौर में बाई मिली थी. निशांत ने मुकाबले में शुरू में ही अपना दबदबा बनाया और पहले राउंड में 4 जजों से 10 प्वाइंट्स हासिल किए. दूसरे राउंड में भी यह सिलसिला जारी रहा.
पैन अमेरिकन गेम्स के रजत पदक विजेता इक्वाडोर के मुक्केबाज ने शुरुआती दो राउंड गंवा दिए. हालांकि उन्होंने तीसरा राउंड जीतने के लिए वापसी की, प्रतिद्वंदी मुक्केबाज ने तीसरे राउंड में वापसी की जिसमें निशांत को महज 1 जज से 10 अंक मिला और निशांत देव ने रोमांचक मुकाबले में विभाजित फैसले से जीत हासिल कर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया.
पदक से सिर्फ 1 जीत दूर अपने डेब्यू ओलंपिक में खेल रहे दो बार के राष्ट्रीय चैंपियन निशांत देव ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई और ओलंपिक में अपना पहला पदक पक्का करने से अब वह सिर्फ एक जीत दूर हैं. पिछले साल चीन में आयोजित हुए एशियाई खेलों में, भारतीय मुक्केबाज निशांत देव को क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था.