सात्विक-चिराग का जर्मन जोड़ी के खिलाफ पुरुष युगल मुकाबला रद्द, जानिए क्यों - Paris Olympics 2024 - PARIS OLYMPICS 2024
Satwiksairaj Rankireddy : भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सात्विकसाइराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी का मार्क लैम्सफस और मार्विन सीडेल के खिलाफ होने वाला मुकाबला रद्द हो गया है. यह मुकाबला विरोधी खिलाड़ियों के घुटने में इंजरी की वजह से रद्द करना पड़ा. पढ़ें पूरी खबर...
नई दिल्ली :पेरिस ओलंपिक में आज भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ीसात्विक-चिराग का मुकाबला जर्मन जोड़ी के खिलाफ होना था. लेकिन, यह मुकाबला मार्क लैम्सफस और मार्विन सीडेल की घुटने की चोट के कारण रद्द हो गया है. हालांकि, रद्द हुआ यह मुकाबला लक्ष्य सेन की तरह पिछले किसी भी मैच पर असर नहीं डालेगा. इसका मतलब है कि सात्विक-चिराग के लिए दूसरे गेम का परिणाम अब शून्य और अमान्य हो जाएगा.
विश्व बैडमिंटन संघ ने सोमवार सुबह लैम्सफस की चोट के बारे में बयान जारी किया और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की. वापसी का असर लुकास कोर्वी और रोनन लेबर की जोड़ी पर भी पड़ा, क्योंकि जर्मन जोड़ी के साथ उनका मैच भी अब शून्य और अमान्य हो गया है.
BDF ने पोस्ट किया, जर्मन पुरुष युगल खिलाड़ी मार्क लैम्सफस ने घुटने की चोट के कारण ओलंपिक गेम्स पेरिस 2024 बैडमिंटन प्रतियोगिता से अपना नाम वापस ले लिया है. 'लैम्सफस और उनके साथी मार्विन सीडेल के भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी/चिराग शेट्टी और फ्रांस के लुकास कोरवी/रोनन लेबर के खिलाफ ग्रुप सी के शेष मैच नहीं खेले जाएंगे.
प्रत्येक संबंधित सत्र में इन कोर्ट पर होने वाले मैचों को पुनर्निर्धारित किया गया है. 'ग्रुप स्टेज प्ले के लिए BWF सामान्य प्रतियोगिता विनियमों के अनुसार, ग्रुप सी में शामिल सभी खेले गए या अभी खेले जाने वाले सभी मैचों के परिणाम अब हटाए गए माने जाते हैं. BWF के बयान में कहा गया है.
बता दें, इससे पहले लक्ष्य सेन का 27 जुलाई को खेला गया मुकाबला आज रद्द कर दिया गया है, क्योंकि, पहले मुकाबले में उनके विरोधी केविन कॉर्डन ने इंजरी के चलते अपना नाम वापस ले लिया है. ऐसे में उनको एक अतिरिक्त मुकाबला खेलना होगा और उनके पहले मैच के रिकॉर्ड को भी डिलीट कर दिया गया है.