बैडमिंटन के प्री क्वार्टर फाइनल में आज आमने-सामने होंगे प्रणय और लक्ष्य, जानिए दोनों के हेड टू रिकॉर्ड्स - Paris Olympics 2024 - PARIS OLYMPICS 2024
HS Prannoy vs Lakshya Sen : भारत के दो स्टार शटलर एचएस प्रणय और लक्ष्य सेन आज पेरिस ओलंपिक में बैडमिंटन के पुरुष एकल प्री क्वार्टर फाइनल में एक-दूसरे से भिड़ेंगे. इस महामुकाबले से पहले दोनों के हेड टू रिकॉर्ड्स जानने के लिए पढे़ं पूरी खबर.
पेरिस (फ्रांस) :भारत के स्टार शटलर एचएस प्रणय ने बुधवार रात को खेले गए बैडमिंटन पुरुष एकल ग्रुप के मैच में वियतनाम के ले डुक फाट को 16-21, 21-11, 21-12 से हराया. इस जीत के साथ ही उन्होंने ग्रुप विजेता के रूप में प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया. राउंड ऑफ-16 में अब उनका मुकाबला हमवतन लक्ष्य सेन से होगा, यह मैच आज शाम 5:40 बजे से खेला जाएगा.
प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचे एचएस प्रणय 13वें वरीयता प्राप्त प्रणय ने बुधवार को ला चैपल एरिना में अपने गैरवरीय वियतनामी प्रतिद्वंदी को 62 मिनट में आसानी से मात दी. पिछले साल एशियाई खेलों में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले 32 वर्षीय भारतीय शटलर को पहले गेम में अप्रत्याशित रूप से हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि, प्रणय ने जोरदार वापसी की और दूसरे और तीसरे गेम को आसानी से जीत लिया.
प्रणय vs लक्ष्य होगा राउंड ऑफ 16 मुकाबला इससे पहले बुधवार को ही, भारत के युवा शटलर लक्ष्य सेन ने पुरुष एकल के ग्रुप मुकाबले में इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी को 21-18, 21-12 से मात देकर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. अब भारत के इन दोनों स्टार शटलर आज खेले जाने वाले राउंड ऑफ 16 मुकाबले में एक दूसरे के आमने-सामने होंगें. इस मुकाबले के बाद दोनों में से किसी एक का पेरिस ओलंपिक का सफर समाप्त हो जाएगा.
प्रणय vs लक्ष्य हेड टू हेड भारत के अनुभवी शटलर एच एस प्रणय और युवा स्टार लक्ष्य सेन अभी तक 7 बार एक-दूसरे से भिडे़ं हैं. इस दौरान लक्ष्य सेन प्रणय पर भारी पड़े हैं. दोनों के बीच खेले गए कुल 7 मुकाबले में से 4 बार लक्ष्य सेन ने जीत हासिल की है. वहीं, 3 बार प्रणय को जीत मिली है. दोनों खिलाड़ी आखिरी बार 14 जनवरी 2022 को इंडिया ओपन में एक-दूसरे से भिड़े थे. इस दौरान लक्ष्य ने प्रणय को 21-14, 9-21, 14-21 से हराया था. दोनों शटलरों के बीच आज एक कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है.