बैडमिंटन : पेरिस ओलंपिक 2024 के आज तीसरे दिन भारत को बेडमिंटन में निराशा हाथ लगी है. भारत की तनीषा क्रैस्टो और अश्विनी पोनप्पा की स्टार शटलर जोड़ी को सोमवार को ला चैपल एरिना में खेले गए बैडमिंटन महिला युगल के अपने दूसरे ग्रुप स्टेज मैच में जापान से हार का सामना करना पड़ा.
क्रैस्टो-पोनप्पा दूसरे ग्रुप स्टेज मैच में हारीं
भारतीय खिलाड़ियों ने मैच में खराब प्रदर्शन किया और कई बड़ी गलतियां की. नतीजतन, चौथी वरीयता प्राप्त जापान की नामी मात्सुयामा और चिहारू की जोड़ी ने तनीषा क्रैस्टो और अश्विनी पोनप्पा को सीधे सेटों में 21-11, 21-12 से मात दी.
पहले मुकाबले में भी मिली थी मात
चौथी वरीयता प्राप्त जापानी जोड़ी ने पेरिस 2024 में क्रैस्टो-पोनप्पा को 48 मिनट तक चले मुकाबले में दूसरी हार दी. इससे पहले भारतीय जोड़ी को अपने पहले ग्रुप स्टेज मैच में शनिवार को कोरिया गणराज्य की किम सो यियोंग और कोंग ही योंग से हार का सामना करना पड़ा था. इस मुकाबले में भी क्रैस्टो-पोनप्पा को सीधे गेमों में 18-21, 10-21 से हार मिली थी.