दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Exclusive : अविनाश साबले के पिता बोले, 'मेरा बेटा 100% स्वर्ण पदक जीतकर देश को गौरवान्वित करेगा' - Paris Olympics 2024 - PARIS OLYMPICS 2024

Paris Olympics 2024 : अविनाश साबले पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज के फाइनल में प्रवेश करने वाले पहले भारतीय एथलीट बने. ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में अविनाश साबले के माता-पिता ने कहा है कि उनका बेटा पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर देश को गौरवान्वित करेगा. पढे़ं पूरी खबर.

avinash sable
अविनाश साबले (AP Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 6, 2024, 7:46 PM IST

नई दिल्ली : भारत के डिस्टेंस रनर अविनाश साबले ने सोमवार को शानदार जीत हासिल करते हुए फाइनल में जगह बनाई. अविनाश ने पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेस के फाइनल में पहुंचकर भारत के लिए इतिहास रच दिया, क्योंकि वह इस इवेंट के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय बन गए. इससे पहले ललिला बाबर ने रियो ओलंपिक में महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेस के फाइनल में जगह बनाई थी.

महाराष्ट्र से ताल्लुक रखते हैं साबले
भारतीय खिलाड़ी अविनाश साबले महाराष्ट्र के बीड जिले के आष्टी तालुका के एक ग्रामीण इलाके से ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने देश और दुनिया के नक्शे पर अपना नाम दर्ज करा दिया है. इसलिए उनके पिता ने इच्छा जताई है कि अविनाश साबले इस साल भी देश के लिए स्वर्ण पदक जीतेंगे. अविनाश 7 अगस्त को पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेस के फाइनल में प्रतिस्पर्धा करेंगे.

बेटे का इवेंट अपनी आंखों से देखना चाहता हूं
अविनाश साबले के पिता मुकुंद साबले ने ईटीवी भारत से कहा कि, 'हमारा बेटा 7 साल से कड़ी मेहनत कर रहा है. हमें पूरा विश्वास है कि वह इस बार देश के लिए स्वर्ण पदक जीतेगा'. उन्होंने कहा कि, 'अविनाश अभ्यास करने के लिए सुबह 3 बजे उठ जाता था'.

बेटे की रेस स्टेडियम से देखना चाहता हूं
अविनाश के पिता ने अपने बेटे की दौड़ को स्टेडियम से देखने की इच्छा जताई. उन्होंने कहा कि, 'मैं अपनी आंखों से अविनाश की प्रतियोगिता देखना चाहता हूं. लेकिन मुझे नहीं पता कि वहां कैसे जाना है. मुझे यह भी नहीं पता कि कौन सा देश किस स्थान पर है' उन्होंने आगे कहा, 'अगर मुझे जाने का मौका मिला, तो बेटे को सराहते हुए देखना बहुत मजेदार होगा. अगर सरकार सहयोग करती है, तो प्रतियोगिता देखने का सौभाग्य मिलेगा'.

अविनाश साबले के माता-पिता (ETV Bharat)

बेटा 100% देश के लिए स्वर्ण पदक जीतेगा
अविनाश साबले के पिता मुकुंद साबले ने कहा कि, 'वह निश्चित रूप से स्वर्ण पदक जीतकर देश को गौरवान्वित करेगा. मेरा बेटा 100% देश के लिए स्वर्ण पदक जीतेगा. उसने देश का नाम ऊंचा करने के लिए कड़ी मेहनत की है. पूरी दुनिया उसके मैच पर ध्यान दे रही है. वह देश के लिए स्वर्ण पदक जीते, यही मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं. उसने अब तक कड़ी मेहनत की है'.

ये भी पढे़ं :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details