नई दिल्ली:भारतीय शूटर अनंतजीत सिंह नरुका और महेश्वरी चौहान ने स्कीट मिश्रित टीम क्वालीफिकेशन इवेंट में चौथे स्थान पर रहते हुए, ब्रॉन्ज मेडल मैच में जगह बना ली है. अब आज शाम 6:30 बजे भारत के ये दोनों शूटर ब्रॉन्ज मेडल मैच में हिस्सा लेते हुए नजर आएंगे. भारतीय शूटर्स की टीम ने मिलकर क्वालीफिकेशन इवेंट के पहले राउंड में 48, दूसरे राउंड में 49 और तीसरे राउंड में 48 अंक हासिल किए. इसके साथ दोनों ने टीम के लिए तीन राउंड के बाद कुल 146 अंक हासिल किए.
नरुका और महेश्वरी ने स्कीट मिश्रित टीम इवेंट के ब्रॉन्ज मेडल मैच में बनाई जगह, अब चीन से होगी टक्कर - Paris Olympics 2024 - PARIS OLYMPICS 2024
Paris Olympics 2024: अनंतजीत सिंह नरुका और महेश्वरी चौहान ने स्कीट मिश्रित टीम क्वालीफिकेशन इवेंट के ब्रॉन्ज मैडल मैच में जगह बना ली है. अब भारत एक और ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर सकता है. पढ़िए पूरी खबर..
Published : Aug 5, 2024, 5:06 PM IST
|Updated : Aug 5, 2024, 5:18 PM IST
नरुका और महेश्वरी ने ब्रॉन्ज मेडल मैच में बनाई जगह
पेरिस ओलंपिक 2024 के 10वें दिन स्कीट मिश्रित टीम क्वालीफिकेशन इंवेंट में दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया और ब्रॉन्ज मेडज मैच में जगह बना ली. इस इवेंट में अनंत और महेश्वरी 15 देशों की प्रतियोगिता में चौथे नंबर पर रहे, जबकि स्कीट मिश्रित टीम क्वालीफिकेशन इंवेंट में चीनी की टीम तीसरे स्थान पर रही, लेकिन भारत और चीन की टीमों का स्कोर टाई हो गया और ये दोनों टीमें बॉन्ज मेडल मैच में चली गई. अब इन दोनों के बीच ब्रॉन्ज मेडल मैच होगा.
भारत और चीन दोनों टीमों के अंक रहे बराबर
अब भारतीय शूटर अनंत जीत सिंह नरुका और महेश्वरी चौहान चीन की मिश्रित जोड़ी जियांग यटिंग और ल्यू जेइयानलिन के साथ भिड़ते हुए नजर आएंगे. क्वालीफिकेशन राउंड में भारत और चीन दोनों का का टोटल स्कोर 146 प्वाइंट्स था. अब भारतीय खिलाड़ियों के पास मौका होगा कि वो देश को एक और मेडल दिला सकें.