अमन सेहरावत ने जगाई पदक की उम्मीद, 57 किग्रा कुश्ती के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे - Paris Olympics 2024 - PARIS OLYMPICS 2024
Paris Olympics 2024 Wrestling : भारत के स्टार पहलवान अमन सेहरावत ने पेरिस ओलंपिक 2024 में कुश्ती में भारत के लिए पदक की आस जगा दी है. अमन ने पुरुषों की फ्रीस्टाइल 57 किग्रा कुश्ती के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है. पढे़ं पूरी खबर.
पेरिस (फ्रांस) : भारत के स्टार पहलवान अमन सेहरावत ने पेरिस ओलंपिक 2024 में कुश्ती में भारत की पदक की उम्मीदों को फिर से जगा दिया है. अमन ने गुरुवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुषों की फ्रीस्टाइल 57 किग्रा कुश्ती के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है. उन्होंने प्री-क्वार्टर में अपने प्रतिद्वंदी व्लादिमीर एगोरोव के खिलाफ 10-0 से जीत दर्ज की.
क्वार्टरफाइनल में पहुंचे अमन सेहरावत 5वीं वरीयता प्राप्त भारतीय पहलवान अमन सेहरावत ने पुरुषों के 57 किग्रा राउंड ऑफ 16 मुकाबले में यूरोपीय चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता उत्तरी मैसेडोनिया के व्लादिमीर एगोरोव को 10-0 से मात दी.
तकनीकी श्रेष्ठता से जीता मुकाबला अमन पूरी बाउट में अपने विराधी पर भारी नजर आए. उन्होंने दूसरे पीरियड में 2 मिनट शेष रहते तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर अपनी पहली बाउट जीतकर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की. बता दें कि, अगर अमन फाइनल में पहुंचते हैं तो एगोरोव रेपेचेज राउंड में पहुंच सकते हैं.
विश्व चैंपियन से होगा क्वार्टरफाइनल मुकाबला एशियाई चैंपियन भारत के अमन सेहरावत का सामना अपनी अगली क्वार्टरफाइनल बाउट में अल्बानिया के विश्व चैंपियन पहलवान ज़ेलिमखान अबकारोव से होगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार आज शाम 3:47 बजे से शुरू होगा. भारतीय पहलवान की नजरें इस मैच को अपने नाम कर सेमीफाइनल में पहुंचने की होगी. भारत को अमन से पेरिस ओलंपिक में पदक जीतने की उम्मीद है.