दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत वापस लौटी ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करने वाली रिले टीम, देश के लिए बोली बड़ी बात - Paris Olympic Qualifiers - PARIS OLYMPIC QUALIFIERS

ओलंपिक क्वालिफायर्स मैचों के लिए बहामास गए भारतीय एथलीट पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करके वापस लौट आए हैं. इस दौरान उन्होंने वापस आने के बाद कहा कि हम खेल में बहुत कुछ करने की जरूरत है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
रूपल चौधरी की फाइल फोटो (ANI)

By ANI

Published : May 9, 2024, 3:15 PM IST

नई दिल्ली :बहामास में हुए पेरिस ओलंपिक क्वालिफायर्स मुकाबले खेलने गई भारतीय 4X400 रिले टीम भारत वापस लौट आई है. पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए कोटा हासिल करने वाली भारतीय पुरुष 4x400 मीटर रिले टीम के सदस्य राजीव अरोकिया अपने क्वालिफायर्स प्रदर्शन से संतुष्टी जताई. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि टीम को समय में सुधार करने और पेरिस ओलंपिक में पदक सुरक्षित करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने की जरूरत है.

भारतीय पुरुष 4x400 मीटर रिले टीम ने ओलंपिक के लिए क्वालिफाई किया है. जिसमें मुहम्मद अनस याहिया, मुहम्मद अजमल, अरोकिया राजीव और अमोज जैकब शामिल हैं, पेरिस में स्थान सुरक्षित करने के लिए बहामास में आयोजित विश्व एथलेटिक्स रिले में यह एथलीट 3 मिनट और 3.23 सेकंड के समय के साथ अपनी हीट में दूसरे स्थान पर रहे. केवल यूएसए से (2:59.95) से पीछे रहे. दूसरे चरण के धावक राजेश रमेश के बीच में ही ऐंठन के कारण हटने के बाद पुरुष टीम पहले दौर की क्वालीफाइंग हीट पूरी करने में असमर्थ रही.

घायल रमेश की जगह अरोकिया राजीव टीम में आये. 'पेरिस कट हासिल करने के बावजूद, अरोकिया ने कहा कि उनकी टीम को अपनी टाइमिंग में सुधार करने और 2024 ओलंपिक में पदक के लिए अपना बेहतरीन प्रदर्शन करने की जरूरत है. उन्होंने एएनआई से बात करते हुए कहा कि, हम सभी बहुत खुश हैं. हमें आगे कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा. हम हम (क्वालीफायर में) अपने प्रदर्शन से संतुष्ट हैं लेकिन हमें अपनी टाइमिंग में सुधार करना होगा. हम ओलंपिक में पदक सुरक्षित करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं

पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए क्वालीफाई करने पर प्राची ने कहा, 'हमने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है, हम बहुत खुश हैं, मैं सरकार, भारतीय खेल प्राधिकरण और एथलेटिक्स को धन्यवाद देना चाहती हूं स्थिति के अनुकूल होने के लिए हमें एक महीने पहले बहामास ले जाने के लिए भारतीय महासंघ, क्योंकि वहां 8-9 घंटे का समय अंतर है. बता दें कि पेरिस ओलंपिक 1 अगस्त से शुरु होंगे.

यह भी पढ़ें : लखनऊ के कप्तान की 'बेअदबी' पर सोशल मीडिया पर भड़के फैंस, बोले-'राहुल निजी नौकर नहीं हैं'

ABOUT THE AUTHOR

...view details