नई दिल्ली :बहामास में हुए पेरिस ओलंपिक क्वालिफायर्स मुकाबले खेलने गई भारतीय 4X400 रिले टीम भारत वापस लौट आई है. पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए कोटा हासिल करने वाली भारतीय पुरुष 4x400 मीटर रिले टीम के सदस्य राजीव अरोकिया अपने क्वालिफायर्स प्रदर्शन से संतुष्टी जताई. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि टीम को समय में सुधार करने और पेरिस ओलंपिक में पदक सुरक्षित करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने की जरूरत है.
भारतीय पुरुष 4x400 मीटर रिले टीम ने ओलंपिक के लिए क्वालिफाई किया है. जिसमें मुहम्मद अनस याहिया, मुहम्मद अजमल, अरोकिया राजीव और अमोज जैकब शामिल हैं, पेरिस में स्थान सुरक्षित करने के लिए बहामास में आयोजित विश्व एथलेटिक्स रिले में यह एथलीट 3 मिनट और 3.23 सेकंड के समय के साथ अपनी हीट में दूसरे स्थान पर रहे. केवल यूएसए से (2:59.95) से पीछे रहे. दूसरे चरण के धावक राजेश रमेश के बीच में ही ऐंठन के कारण हटने के बाद पुरुष टीम पहले दौर की क्वालीफाइंग हीट पूरी करने में असमर्थ रही.