नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक 2024 की शुरुआत 26 जुलाई से होने वाली है. 11 अगस्त तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में भारत के कई बड़े-बड़े स्टार खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं. इस बार के ओलंपिक खेलों में भारत की स्टार महिला शटलर पीवी सिंधु भी हिस्सा लेने वाले हैं. उन्होंने पिछले तो इससे पहले हम आपको पीवी सिंधू के बारे में बताने वाले हैं.
जन्म
पीवी सिंधु का जन्म हैदराबाद में 5 जुलाई 1995 को हुआ था. उनका पूरा नाम पुसारिया वेंकट सिंधु है. इनके माता-पिता आंध्र प्रदेश के लिए राष्ट्रीय स्तर पर वॉलीबॉल खेल चुके हैं. उनके पिता रेलवे में कार्यरथ थे. सिंधु ने 8 साल की उम्र में बैडमिंटन खेलना शुरु किया था. इसके बाद वो गोपीचंद एकडेमी में शामिल हुईं और अपने शानदार खेल को जारी रखा.
कैसा रहा अब तक का सफर
सिंधु ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत 14 साल की उम्र में साल 2009 में की थी. उन्होंने कोलंबो में सब-जूनियर एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप में अपना पहला पदक जीता था. पीवी सिंधु 2019 विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड मेजल जीता, वो ऐसा करने वाली एकमात्र भारतीय हैं. इसके बाद उन्होंने 2018 में कॉमनवेल्थ गेम्स में सिंगल्स में सिल्वर और मिश्रित टीम इवेंट में स्वर्ण पदक जीता था.