दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बाबर आजम पर सलमान बट ने उठाए सवाल, कहा- जिन्होंने गलती की वो अभी भी टीम.... - Salman Butt on Babar Azam - SALMAN BUTT ON BABAR AZAM

Babar Azam पर पाकिस्तान के पूर्व सलमान बट ने सवाल उठाया है. उन्होंने सबसे फिट पाकिस्तान खिलाड़ियों की सूची से देश के वाइट बॉल कप्तान को बाहर रखा है. इसके साथ ही बट ने अपने फिटनेस के सवाल पर भी बड़ी बात बोली है. पढ़िए पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 18, 2024, 6:54 AM IST

नई दिल्ली:पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज सलमान बट ने टीम की एक बड़ी कमजोरी को उजाकर कर दिया है. उनका मानना है कि पाकिस्तान के वाइट बॉल कप्तान बाबर आजम फिट नहीं हैं. सलमान ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए पाकिस्तान में खिलाड़ियों की फिटनेस का सवाल उठाया है, इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के कुछ फिट खिलाड़ियों को भी चुना, जिनमें बाबर आजम का नाम शामिल नहीं था.

सलमान बट (IANS PHOTOS)

पाकिस्तान टीम की फिटनेस पर सलमान ने बोली बड़ी बात
सलमान बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, 'पूरे देश में टीम की फिटनेस को लेकर बात हो रहीं हैं. यहां तक की जूनियर स्तर पर खिलाड़ियों को दौड़ने के लिए भी बोला गया है. ये भी तक हुआ जब टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही टीम के खिलाड़ी मैदान पर फिट नजर नहीं आए. इस दौरान किसी फिजियो या ट्रैनर पर सवाल नहीं उठाए गए लेकिन राज्य स्तर के खिलाड़ियों को फिटनेस सुधारने के निर्देश दे दिए गए जबकि वो लोग अभी भी वहीं हैं, जिनकी गलती थी.

बाबर आजम सलमान की फिट खिलाड़ियों की लिस्ट से बाहर
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रह चुके सलमान बट ने फिटनेस के बारे में बात करते हुए टीम के सबसे फिट तीन खिलाड़ियों को चुना है. उन्होंने शान मसूद, फखर जमान और मोहम्मद रिजवान को टीम का सबसे फिट खिलाड़ी चुना और बताया कि यो-यो टेस्ट में इन खिलाड़ियों ने बेहतरीन अंग प्राप्त किए. इन तीन फिट खिलाड़ियों को चुनते ही सलमान ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को टीम के फिट खिलाड़ियों की लिस्ट से बाहर कर दिया है.

बाबज आजम साथी खिलाड़ी के साथ (IANS PHOTOS)

सलमान ने कहा, 'आप ये नहीं कह सकते कि सभी खिलाड़ी फिट नहीं हैं. अगर आप कुछ खिलाड़ियों को देखें तो वे विश्व क्रिकेट में फिटनेस के मामले में शीर्ष 10 खिलाड़ियों में शामिल हैं. आप शान मसूद, फखर जमान और मोहम्मद रिजवान को देख सकते हैं, आप उनकी फिटनेस को देख सकते हैं, उन्होंने यो-यो टेस्ट में अच्छे स्कोर हासिल किए हैं. वे जिम में अच्छे हैं और मैदान पर अच्छी तरह से दौड़ते हैं'.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले अपनी फील्डिंग में सुधार के लिए पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के सदस्यों ने सेना के शिविर में प्रशिक्षण लिया था लेकिन उससे भी खिलाड़ियों की फिटनेस पर कोई असर नहीं पड़ा है. पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश के खिलाफ अपनी घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए तैयार हैं.

ये खबर भी पढ़ें :दिल्ली प्रीमियर लीग में युवा खिलाड़ियों के लिए पहचान बनाने का बड़ा मौका : ऋषभ पंत

ABOUT THE AUTHOR

...view details