नई दिल्ली: पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का ओयजन हो रहा है. भारतीय टीम दुबई में अपने मैच खेल रही है. बीते रविवार को दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हुआ. इस मैच में पाकिस्तान को भारत के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा और पाकिस्तान का प्रदर्शन काफी खराब रहा.
पाकिस्तानी फैंस टीम से काफी दुखी इस मैच को देखने के लिए मैदान पर भारत और पाकिस्तान दोनों के फैंस पहुंचे थे. इस जीत के साथ जहां भारतीय फैंस के चेहरे खुशी से चमक रहे थे, तो वहीं पाकिस्तानी फैंस के दिल में दुख ही दुख था और उनका यह दुख मैदान पर भी देखने को मिला, जब वह भारत की जीत लगभग पक्की हो गई, तब पाकिस्तान के फैंस अपनी निराशा मैदान पर ही जाहिर करते हुए नजर आए.
शाहीन भाई कितना जलील करवाओगे एक पाकिस्तानी फैन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो शाहीन अफरीद को ट्रोल करता हुआ नजर आ रहा है. दरअसल शाहीन जब बाउंड्री के पास फील्डिंग कर रहे थे, उस वक्त यह फैन उनके कहता है, शाहीन भाई.. कितना जलील करवाओगे. हमारा क्या कसूर है, हमें भी तो बताओ, क्या जुल्म किया हमने आप पर. बताओ हमें.
बाबर भी कई बार हो चुके हैं ट्रोल इस तरह के कई पाकिस्तानी फैंस हैं, जिनके दिल में इस हार का दुख भरा हुआ है, जो सोशल मीडिया पर आकर अपना दुख जता रहे हैं और पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर जमकर भड़ास निकाल रहे हैं. इससे पहले भी कई ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं, जहां भारत से मिली हार के दौरान लोग बाबर आजम को भी मैदान में ही ऐसे ट्रोल करते हुए नजर आए थे.
पाकिस्तान ने 49.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 241 रन बनाए थे. भारत ने 43.3 ओवर में 242 रनों के लक्ष्य को भारत ने 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया. भारत की ओर से विराट कोहली ने 111 गेंदों में 7 चौकों के साथ 100 रनों की नाबाद पारी. कोहली ने पाकिस्तान के सभी गेंदबाज शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम शाह की जमकर खबर ली.