नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी युनिस खान ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बललेबाज विराट कोहली को लेकर एक बड़ी बात कही है. इसके साथ ही यूनिस ने पाकिस्तान के वाइट बॉल कप्तान बाबर आजम को भी लताड़ लगाई है. उन्होंने विराट का एक्जाम्पल देते हुए बाबर को सुधार जाने को कहा है. दरअसल पूर्व क्रिकेटर ने एक कार्यक्रम के दौरान बात करते हुए बाबर आजम की कप्तानी के बारे में बात की है.
बाबर को कप्तान पर नहीं खेल पर ध्यान देना चाहिए -यूनिस
यूनिस खान ने कहा, 'पाकिस्तान ने बाबर आजम को कप्तान क्यों बनाया, उन्हें कप्तान इसलिए बनाया गया क्योंकि वह उस समय टीम के बेस्ट खिलाड़ी थे. मैं उस समय वहां मौजूद था जब यह निर्णय लिया गया था. उन्होंने छोटी उम्र में काफी कुछ हासिल किया है, लेकिन बाबर को जरूरत है कि वो जानें भविष्य में वो क्या हासिल करना चाहते हैं. कप्तानी बहुत छोटी चीज है. टीम के लिए काम करे और अच्छा प्रदर्शन जारी रखें. आपको पाकिस्तान के लिए खेलने का दोबारा मौका नहीं मिलेगा. आप सोशल मीडिया का यूज कम करें, बयानबाजी से ज्यादा आपको अपने प्रदर्शन पर ध्यान देना चाहिए. फिटनेस पर ध्यान देना चाहिए और गेंद और बल्ले से प्रदर्शन करना चाहिए'.