दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

गैरी कस्टर्न के बाद क्या जेसन गिलेस्पी की भी होगी छुट्टी? PCB ने कर दिया साफ - PAKISTAN CRICKET BOARD

गैरी कस्टर्न के इस्तीफे के बाद पाकिस्तान के वाइट बॉल कोच बनाए गए जेसन गिलेस्पी भी क्या पद से छुट्टी होने वाली है ?

Jason Gillespie
जेसन गिलेस्पी (AFP Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Nov 18, 2024, 10:05 AM IST

नई दिल्ली : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने टेस्ट हेड कोच जेसन गिलेस्पी के बाहर जाने की अफवाहों का खंडन किया है और कहा है कि वह 'दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो रेड-बॉल मैचों के लिए पाकिस्तान टीम को कोचिंग देना जारी रखेंगे'.

पीसीबी ने गिलेस्पी को हटाए जाने का किया खंडन
पीसीबी का यह बयान तब आया जब रविवार को कई मीडिया रिपोर्ट्स ने गिलेस्पी को पद से हटाए जाने की खबर दी और दावा किया कि पूर्व तेज गेंदबाज और पीसीबी चयन समिति के सदस्य आकिब जावेद सभी फॉर्मेट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नए कोच बनाए जाएंगे.

जेसन गिलेस्पी कोचिंग देना जारी रखेंगे: PCB
पीसीबी ने अपने ऑफिशियल एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर बयान में कहा, 'पीसीबी इस खबर का पुरजोर खंडन करता है. जैसा कि पहले घोषणा की गई थी, जेसन गिलेस्पी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो रेड-बॉल मैचों के लिए पाकिस्तान टीम को कोचिंग देना जारी रखेंगे'.

कस्टर्न के इस्तीफे के बाद बने थे वाइट-बॉल कोच
बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा दौरे से पहले गैरी कर्स्टन के हेड कोच के पद से इस्तीफा देने के बाद गिलेस्पी को वाइट-बॉल टीम का कोच बनाया गया था. इस महीने की शुरुआत में कर्स्टन के इस्तीफे की वजह कथित तौर पर कई मामलों पर पीसीबी के साथ मतभेद थे. वह अपने अनुबंध में निर्धारित पाकिस्तान में रहने के लिए राजी नहीं थे.

ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज हराकर बनाया इतिहास
पाकिस्तान क्रिकेट टीम अभी ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है. जहां 3 मैचों की वनडे सीरीज में उसने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर इतिहास रचा था. यह पाकिस्तान की 22 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में कोई सीरीज जीत थी. हालांकि, अभी जारी 3 मैचों की टी20I सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है.

पाकिस्तान की आगामी सीरीज
पाकिस्तान के आगामी क्रिकेट कैलेंडर में 24 नवंबर से 5 दिसंबर तक जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 वनडे और इतने ही टी20 मैच शामिल हैं. इसके बाद 10 दिसंबर से 7 जनवरी तक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सभी फॉर्मेट की सीरीज होगी, जिसमें 3 टी20I, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच शामिल हैं.

ये भी पढे़ं :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details