नई दिल्ली: इंग्लिश खिलाड़ियों को पीएसएल 2025 खेलने की अनुमति न देना और लीग से कई विदेशी क्रिकेटरों के नाम वापस लेने से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पीसीबी परेशान है. इसके अलावा यह भी संभावना जताई जा रही है कि अगले साल पीएसएल और आईपीएल सीजन की तारीख एक साथ टकरा सकती है, जिस से खिलाड़ियों की अवेलेबिलिटी टीम फ्रेंचाइजी के लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है.
खिलाड़ियों की अवेलेबिलिटी टीम फ्रेंचाइजी के लिए सबसे बड़ी प्रॉब्लम
इस प्रॉब्लम से बचने के लिए पीएसएल के फ्रेंचाइजी मालिकों ने हाल ही में आईपीएल नीलामी में अनसोल्ड विदेशी खिलाड़ियों की सूची पीसीबी को सौंपी है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे पाकिस्तान सुपर लीग खिलाड़ियों के ड्राफ्ट के लिए पंजीकृत हैं.
पीएसएल और आईपीएल की तारीख टकराने की संभावना
पीएसएल और आईपीएल के आगामी सीजन की तारीख एक-दूसरे के साथ टकराने की संभावना है. जिसकी वजह से अधिकांश खिलाड़ी पीएसएल में खेलने के बजाए भारतीय लीग आईपीएल में खेलना पसंद करेंगे. आपको बता दें कि डेविड वार्नर, केन विलियमसन, आदिल राशिद, एलेक्स कैरी, केशव महाराज, शाई होप, डेरिल मिशेल, जॉनी बेयरस्टो, अकीला हुसैन सहित कई हाई-प्रोफाइल विदेशी क्रिकेटर आईपीएल 2025 की नीलामी में नहीं बिके.