नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अक्सर अपनी बातों पर अड़ा रहता है, लेकिन वो बात अलग है कि बाद में पाकिस्तान बोर्ड को अपना फैसला बदलकर मुंह की खानी पड़ती है. ऐसा पीसीबी के साथ कई बार हुआ है. एशिया कप में कई बार अलग-अलग कारणों के चलते पीसीबी को मैच वेन्यू में बदलाव करना पड़ा है. अब एक बार फिर पीसीबी ने एक बड़ा फैसला लिया है और आगमी सीरीज के मैच वेन्यू में बड़ा बदलाव किया है.
दरअसल पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाने वाली हैं. इस आगामी सीरीज से पहले ही पीसीबी ने मैच वेन्यू में बदलाव कर दिया है. इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच 7 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक कराची में खेला जाने वाला था. पीसीबी ने पहले दावा किया था कि वो इस मैच को कराची में ही कराएगी. अब खबर सामने आई है कि पीसीबी ने इस मैच का वेन्यू बदल दिया है. अब ये मैच कराची नहीं बल्कि मुल्तान में होगा. इस पीछे की वजह बताई गई है कि कराची स्टेडियम में निमार्ण कार्य जारी है, जिसके चलते अब इस मैच को मुल्तान में शिफ्ट कर दिया गया है.