दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तानी टेस्ट स्क्वाड का ऐलान, टीम में किये गए सात बड़े बदलाव, यहां देखें पूरा स्क्वाड - PAKISTAN TEST SQUAD

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के दो मैचों की टेस्ट सीरीज 17 जनवरी से शुरू होगी और दोनों मैच मुल्तान में खेले जाएंगे.

वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तानी टेस्ट स्क्वाड का ऐलान
वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तानी टेस्ट स्क्वाड का ऐलान (AP PHOTO)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jan 11, 2025, 8:02 PM IST

लाहौर: पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. चयन समिति ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2-0 की हार के बाद टीम में 7 बदलाव किए है. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट मैच 17 जनवरी से मुल्तान में खेला जाएगा.ट

इमाम-उल-हक की वापसी
अबरार अहमद के साथ साजिद खान और बाएं हाथ के स्पिनर नोमान अली की स्पिन तिकड़ी की वापसी हुई है. इसके अलावा सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेलने के बाद टीम में वापसी की है. मोहम्मद हुरैरा को भी वापस लाया गया है, क्योंकि दोनों चोटिल सैम अयूब और खराब फॉर्म में चल रहे अब्दुल्ला शफीक की जगह लेंगे.

मोहम्मद अब्बास और नसीम शाह को आराम
कप्तान शान मसूद, उप-कप्तान सऊद शकील, बाबर आजम, कामरान गुलाम, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद रिजवान, नोमान अली और सलमान अली आगा ने टेस्ट टीम में अपनी जगह बरकरार रखी है. जबकि आमिर जमाल, मोहम्मद अब्बास, मीर हमजा और नसीम शाह की तेज गेंदबाजी चौकड़ी को सीरीज के लिए आराम दिया गया है. उनकी जगह चयनकर्ताओं ने खुर्रम शहजाद को बरकरार रखा है, मोहम्मद अली को वापस बुलाया है और अनकैप्ड काशिफ अली को शामिल किया है.

शाहीन अफरीदी टेस्ट टीम से गायब
विकेटकीपर बल्लेबाज हसीबुल्लाह की अनुपस्थिति में, जिन्हें केपटाउन टेस्ट के दौरान दाएं हाथ में चोट लगी थी, पूर्व पाकिस्तानी अंडर-19 और शाहीन के कप्तान रोहेल नजीर को टीम में शामिल किया गया है. कई खिलाड़ियों ने टीम में वापसी की, लेकिन तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बीच में आराम दिए जाने के बाद टेस्ट टीम से गायब हैं.

PAK VS WI की टेस्ट सीरीज कब से शुरू होगी
बता दें कि पाकिस्तान दक्षिण अफ्रीका में दो मैचों की सीरीज में 0-2 से हार के बाद वेस्टइंडीज के साथ सीरीज में उतरेगा. पाकिस्तान ने पहला मैच दो विकेट से और दूसरा 10 विकेट से हार गया था. पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज सीरीज के दोनों टेस्ट मैच मुल्तान के नियाजी स्टेडियम में खेले जाएंगे. पहला मैच 17 से 21 जनवरी तक जबकि दूसरा मैच 25 से 29 जनवरी तक खेला जाएगा.

वेस्टइंडीज टेस्ट के लिए पाकिस्तानी टेस्ट स्क्वाड
शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उपकप्तान), अबरार अहमद, बाबर आजम, इमाम-उल-हक, कामरान गुलाम, काशिफ अली, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान (विकेट कीपर), नोमान अली, रोहेल नजीर (विकेट कीपर), साजिद खान और सलमान अली आगा.

वेस्टइंडीज का टेस्ट स्क्वाड: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), एलिक अथानाज़, कीसी कार्टी, जोशुआ दा सिल्वा, जस्टिन ग्रीव्स, कावेम हॉज, टेविन इमलाच, आमिर जंगू, मिकाइल लुइस, गुडाकेश मोटी, एंडरसन फिलिप, केमर रोच, जेडन सील्स, केविन सिंक्लेयर और जोमेल वार्रिकन

यह भी पढ़ें

चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर वेस्टइंडीज की टीम 18 साल बाद पहुंची पाकिस्तान, हुआ जोरदार स्वागत

ABOUT THE AUTHOR

...view details