लाहौर :पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच शनिवार को यहां गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर में पाकिस्तान वनडे ट्राई सीरीज का पहले मैच खेला गया. इस मैच में न्यूजीलैंड ने मेजबान पाकिस्तान को 78 रनों से हराया. लेकिन, इस मैच में मैदान पर एक बड़ा हादसा हुआ. फील्डिंग के दौरान न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर रचिन रविंद्र को गंभीर चोट लगी लगी और वह बुरी तरह से लहूलुहान हो गए. इस चोट के लिए पीसीबी को जिम्मदार ठहराया जा रहा है और आईसीसी से मांग की जा रही है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को पाकिस्तान से शिफ्ट कर दुबई में आयोजित कराया जाए.
रचिन रविंद्र को चेहरे पर लगी गेंद
बता दें कि, पाकिस्तान की पारी के 38वें ओवर की तीसरी गेंद पर खुशदिल शाह ने स्लॉग-स्वीप पर उड़ता हुए शॉट मारा. डीप स्क्वायर लेग पर खड़े रचिन कैच लेने गए, लेकिन गेंद को देख नहीं पाए. इससे पहले कि वे गेंद को देख पाते, गेंद रचिन के चेहरे पर लगी और वह जमीन पर गिर पड़े. चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें मैदान से बाहर ले जाने से पहले ही खून बहने लगा. खून के फव्वारे को रोकने के लिए उनके माथे पर आइस पैक लगाया गया.
स्टेडियम की लाइटिंग पर उठे सवाल
इस गंभीर हादसे ने पूर्व क्रिकेटरों और सोशल मीडिया यूजर्स के बीच भी चिंता पैदा कर दी. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मेजबान देश के रूप में पाकिस्तान की साख पर सवाल उठे और रचिन रविंद्र की इस चोट के लिए पीसीबी को दोषी ठहराया गया.
एलईडी लाइट्स से हुई घटना
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने इस घटना पर बात करते हुए बताया कि मुख्य मुद्दा स्टेडियम में एलईडी लाइट्स का इस्तेमाल था. उन्होंने कहा, 'ऐसी लाइट्स में चमक ज्यादा होती है. इसलिए, जब गेंद सपाट दिशा में जाती है, तो आप अक्सर उसे देख नहीं पाते'.