नई दिल्ली :भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली यूं ही किंग कोहली नहीं कहलाते इसके पीछे उन्होंने लंबे समय तक मेहनत की है. कोहली ने आज ही के दिन 2012 में श्रीलंका के खिलाफ ताबडतोड शतकीय पारी खेली थी. 12 साल पहले खेली गई इस पारी को सिर्फ कोहली ही के फैंस नहीं बल्कि सभी क्रिकेट फैंस दिल में सजोंकर रखते हैं. कोहली की 133 रनों की इस पारी ने भारत को फाइनल का टिकट दिलाया था.
भारत श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच त्रिकोणीय सीरीज खेली जा रही थी. ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज में पहली ही फाइनल में पहुंच चुकी थी. श्रीलंका और भारत में फाइनल में पहुंचने की होड़ लगी हुई थी. 28 फरवरी को खेले गए इस मुकाबले में न सिर्फ भारत को जीतना था बल्कि अच्छी रनरेट से जीतकर फाइनल में पहुंचना था. भारत को श्रीलंका के दिए गए लक्ष्य को निर्धारित 40 ओवर में पाना था. विराट कोहली की शतकीय पारी की मदद से भारत ने उस लक्ष्य को 4 ओवर रहते 36 ओवर में हासिल कर लिया था.