हैदराबाद: न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 30 दिसंबर को माउंट माउंगानुई के बे ओवल स्टेडियम में खेला गया. जिसमें न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 45 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है.
कीवी टीम के शानदार बल्लेबाजी
श्रीलंकाई कप्तान चरिथ असलंका ने दूसरे टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम की शुरुआत निराशाजनक रही और उसे महज 13 रन के स्कोर पर पहला बड़ा झटका लगा.
हालांकि इसके बाद सभी बल्लेबाजों की अच्छी बल्लेबाजी से न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाने में कामयाब रहा. न्यूजीलैंड की ओर से मार्क चैपमैन ने सबसे ज्यादा 29 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली. जिस में दो चौके और दो छक्के शामिल थे. मार्क चैपमैन के अलावा टिम रॉबिन्सन और मिशेल हे ने 41-41 रन बनाए. जबकि श्रीलंका के लिए वानिंदु हसरंगा ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए. हसरंगा के अलावा नुवान तुषारा और मथीशा पथिराना ने एक-एक विकेट लिया.