दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जब सो रहा होगा पूरा भारत तब इस देश में खेला जाएगा वनडे मैच, कब और कहां देख सकेंगे NZ VS SL का पहला मुकाबला - NZ VS SL 1ST ODI

NZ VS SL के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू हो रही है. कीवी टीम इससे पहले टी20 सीरीज 2-1 से जीत चुकी है.

NZ VS SL
न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका (BLACKCAPS X PHOTO)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jan 4, 2025, 7:50 PM IST

वेलिंगटन: न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज खत्म होने के बाद अब दोनों टीमें पहले वनडे के लिए तैयार हैं. तीन मैचों की वनडे सीरीज 5 जनवरी से शुरू हो रही है. पहला मैच रविवार को बेसिन रिजर्व, वेलिंगटन में खेला जाएगा. इस से पहले खेली गई तीन टी20 मैचों की सीरीज को न्यूजीलैंड ने 2-1 से अपने नाम की थी और अब उसकी कोशिश वनडे सीरीज भी जीतने की होगी.

वहीं, श्रीलंका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा टी20 मैच जीता कर इतिहास रचा था और और अब वो वनडे सीरीज की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेंगे. तीसरे टी20 मैच में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को हाई स्कोरिंग गेम में 7 रन से हराया था.

NZ VS SL के हेड टू हेड रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच अब तक वनडे में कुल 105 मैच खेले गए हैं. जिसमें से न्यूजीलैंड को 52 मैचों में जीत मिली है, जबकि श्रीलंका ने 43 बार जीत हासिल की है. 9 मैच बिना नतीजे के समाप्त हुए, जबकि 1 मैच टाई रहा.

श्रीलंका ने न्यूजीलैंड में 2015 में जीता था अपना आखिरी मैच
न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मैच 1979 में खेला गया था. इसके बाद से दोनों टीमें नियमित रूप से एक-दूसरे के देशों का दौरा करती रही हैं. हालांकि, श्रीलंका न्यूजीलैंड में वनडे मैच जीतने के लिए संघर्ष करता हुआ नजर आ रहा है. उसने आखिरी बार 31 दिसंबर 2015 को न्यूजीलैंड में मैच जीता था. इसलिए अब 10 साल बाद श्रीलंकाई टीम वनडे मैच जीतने के लिए मैदान पर उतरेगी.

न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका के बीच पहला वनडे मैच कब और कहां होगा?
न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका के बीच पहला वनडे मैच 5 जनवरी (रविवार) को बेसिन रिजर्व, वेलिंगटन में भारतीय समयानुसार सुबह 03:30 बजे खेला जाएगा. टॉस सुबह 03:00 बजे होगा

न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका के बीच पहला वनडे मैच कहां और कैसे देखें?
न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज के प्रसारण का अधिकार सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है, जो सोनी चैनल पर उपलब्ध होगा. इसके अलावा, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मैच सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
श्रीलंका: पथुम निसानका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरिथ असलंका (कप्तान), कामिंडू मेंडिस, डुनिथ वेलालेज, जेफरी वेंडरसे, वनिंडू हसरंगा, असिथा फर्नांडो, लाहिरू कुमारा, जेनिथ लियानागे
न्यूजीलैंड: विल यंग, ​​मार्क चैपमैन, रचिन रवींद्र, मिशेल हे (विकेटकीपर), डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर (कप्तान), विल ओ'रुरके, मैट हेनरी, जैकब डफी, नाथन स्मिथ/माइकल ब्रेसवेल

यह भी पढ़ें

चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर श्रीलंका ने न्यूजीलैंड में रचा इतिहास, 19 साल बाद कीवी सरजमीं पर जीता पहला टी20 मैच लेकिन गवां दी सीरीज

ABOUT THE AUTHOR

...view details