दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रचिन रविंद्र ने दोहरा शतक ठोक रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने चौथे बल्लेबाज - रचिन रविंद्र का दोहरा शतक

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के युवा बाएं हाथ के बल्लेबाज रचिन रविंद्र ने साउथ अफ्रीका के साथ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में कमाल करा प्रदर्शन करते हुए अपने करियर का पहला दोहरा शतक जड़ दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 5, 2024, 2:01 PM IST

नई दिल्ली:न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच न्यूजीलैंड के बे ओवल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में न्यूजीलैंड के युवा ऑलराउंडर रचिन रविंद्र ने बेहतरीन प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. उन्होंने अपने चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में अपने पहले टेस्ट शतक को ही दोहरा शतक में बदल दिया. उनके इस दोहरे शतक के चलते न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में 511 रनों का विशाल स्कोर बनाया. इसके जबाव में साउथ अफ्रीका की टीम दूसरे दिन के अंत तक 80 रनों पर अपने 4 विकेट गंवा चुकी है.

रचिन ने दोहरे शतक से रचा इतिहास
इस मैच में न्यूजीलैंड के लिए रचिन रविंद्र ने 366 गेंदों का सामना किया. इस दौरान उन्होंने 26 चौके और 3 छक्के लगाकर 240 रनों की मैराथन पारी खेली. उस पारी में उनका औसत 65.57 का रहा. रचिन ने अपने चौथे टेस्ट में मैच में पहले शतक को दोहरे शतक में बदलकर एक नया कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है. वो न्यूजीलैंड के लिए शतक को दोहरे शतक में बदलने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले न्यूजीलैंड के लिए तीन ओर खिलाड़ी अपने ऐसा कर चुके हैं. न्यूजीलैंड के लिए उनसे पहले मार्टिन डोनेली, मैथ्यू सिंक्लेयर और डेवोन कोनवे ने अपने पहले टेस्ट शतक को दोहरे टेस्ट पर शतक बदला था.

इस पारी के साथ ही 24 साल के रचिन रविंद्र ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में सबसे बड़ी पारी खेलना का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. यशस्वी यासवला ने विशाखापत्तनम टेस्ट मैच में 209 रन की पारी खेल ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था, जिसे अब रचिन ने तोड़ दिया है.उनकी इस बेहतरीन पारी के दौरान उन्होंने मैदान पर आए दर्शकों का भी जमकर मनोरंजन किया. इस मैच में रचिन के अलावा कप्तान केन विलियमसन ने भी 118 रनों की पारी खेली.

ये खबर भी पढ़ें :स्विंग के बादशाह भुवी आज मना रहे हैं अपना बर्थडे, जानिए उनसे जुड़ी दिलचस्प बातें और धमाकेदार आंकड़े

ABOUT THE AUTHOR

...view details