दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मुंबई के गेंदबाज ने आईपीएल से पहले मचाई खलबली, बांग्लादेश के खिलाफ ली हैट्रिक - Nuwan Thushara Hattrick

आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने वाले नुवान थुसारा ने बांग्लादेश के खिलाफ जबरदस्त कारनामा किया है. उन्होंने तीसरे टी20 में 5 विकेट हॉल लिया. पढ़ें पूरी खबर.......

ईटीवी भारत
ईटीवी भारत

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 9, 2024, 9:55 PM IST

नई दिल्ली :आईपीएल 2024 शुरू होने में कुछ दिन बाकी है. भारतीय टीम और उसके खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाद आईपीएल की तैयैरियों में जुट जाएंगे. इस बार के आईपीएल शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस के गेंदबाज नुवान थुसारा ने बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक लेकर खलबली मचा दी है. उन्होंने ने सिर्फ हैट्रिक ली बल्कि बांग्लादेश के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त किया.

बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है. शनिवार को खेले गए सीरीज के आखिरी मैच में श्रीलंका के गेंदबाज नुवान थुसारा ने पारी के चौथे ओवर में नजमुल हसन शांतो, तौहीद ह्रदोय और महमुदुल्लाह को एक के बाद एक पवेलियन भेजकर हैट्रिक ली. कप्तान शांतो एक रन बनाकर आउट हुए. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 174 रन बनाए.

श्रीलंका के 177 रन के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम 19.4 ओवर में 146 रन पर ऑल आउट हो गई. थुसारा के आगे बांग्लादेशी टाइगर्स टिक नहीं सके उन्होंने इस मैच में 20 रन देकर 5 विकेट हॉल लिया. इसके अलावा वानिंदु हसरंगा ने 2 विकेट झटके.

बांग्लादेश 3 टी20, तीन वनडे और 2 टेस्ट मैच के लिए श्रीलंका के दौरे पर है. सीरीज का पहला मैच श्रीलंका ने तो वहीं दूसरा मैच बांग्लादेश ने जीता था. तीसरा मुकाबला 28 रन से जीतकर श्रीलंका ने सीरीज पर कब्जा जमा लिया है. 13 मार्च से दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज शुरू होगी.

यह भी पढ़ें : रोहित शर्मा कब लेंगे क्रिकेट से संन्यास, खुद किया बड़ा खुलासा

ABOUT THE AUTHOR

...view details