नई दिल्ली :आईपीएल 2024 शुरू होने में कुछ दिन बाकी है. भारतीय टीम और उसके खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाद आईपीएल की तैयैरियों में जुट जाएंगे. इस बार के आईपीएल शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस के गेंदबाज नुवान थुसारा ने बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक लेकर खलबली मचा दी है. उन्होंने ने सिर्फ हैट्रिक ली बल्कि बांग्लादेश के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त किया.
बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है. शनिवार को खेले गए सीरीज के आखिरी मैच में श्रीलंका के गेंदबाज नुवान थुसारा ने पारी के चौथे ओवर में नजमुल हसन शांतो, तौहीद ह्रदोय और महमुदुल्लाह को एक के बाद एक पवेलियन भेजकर हैट्रिक ली. कप्तान शांतो एक रन बनाकर आउट हुए. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 174 रन बनाए.