दिल्ली

delhi

पाकिस्तान की टीम में फूट, शाहीन अफरीदी ने शान मसूद के साथ की अजीब हरकत, वीडियो वायरल - PAK vs BAN

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 26, 2024, 1:27 PM IST

Shaheen Afridi and Shan Masood Viral Video : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रूम में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट के दौरान का शाहीन अफरीदी और कप्तान शान मसूद का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिससे यह साफ हो गया है. पढे़ं पूरी खबर.

Shaheen Afridi and Shan Masood
शाहीन अफरीदी और शान मसूद (AFP Photo)

नई दिल्ली : पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा, क्योंकि बांग्लादेश ने रविवार को ऐतिहासिक 10 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. यह बांग्लादेश की पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में पहली जीत थी.

शाहीन अफरीदी ने अपने कंधे से हटाया शान मसूद का हाथ
मैच के बाद, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें संकेत मिला पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. वीडियो में, कप्तान मसूद मैदान पर उतरने से पहले टीम को एकजुट करते हुए खिलाड़ियों से बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान उनके बगल में खड़े तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने अपने कंधों से मसूद के हाथ हटा दिए. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर फैंस के बीच तुरंत हंगामा मचा दिया, क्योंकि इससे पाकिस्तान क्रिकेट टीम में फूट के संकेत मिलते हैं.

मुख्य कोच गिलेस्पी से की बहस
बता दें कि, शाहीन और मसूद का यह वीडियो एक अन्य क्लिप के एक दिन बाद एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर आया है. जिसमें कप्तान मसूद को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच के तीसरे दिन पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में गुस्से में देखा गया था, जिसमें वह नवनियुक्त मुख्य कोच जेसन गिलेस्पी के साथ आक्रामक तरीके से बहस करते हुए दिखाई दे रहे थे.

बांग्लादेश ने पाकिस्तान में रचा इतिहास
स्पिनर मेहदी हसन मिराज और शाकिब अल हसन ने पाकिस्तान की दूसरी पारी में मिलकर 7 विकेट चटकाए, जिससे बांग्लादेश ने मेजबान टीम को सिर्फ 146 रनों पर ढेर कर दिया, जिससे उन्हें 2 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त लेने के लिए सिर्फ 30 रन बनाने पड़े. मिराज (4-21) और शाकिब (3-44) ने मैच के अंतिम दिन गेंद से कहर बरपाया, जिससे रावलपिंडी टेस्ट में एक भी विशेषज्ञ स्पिनर न चुनने की पाकिस्तान की गलती उजागर हुई. बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज जाकिर हसन और शादमान इस्लाम ने मात्र 7 ओवर में लक्ष्य हासिल कर अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिला दी.

ये भी पढे़ं :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details