नई दिल्ली:वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज निकोलस पूरन ने बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन के बाद इतिहास रच दिया है. पूरन ने अपने ही हमवतन पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल को पीछे छोड़ एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है. अब पूरन एक कैलेंडर वर्ष में टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. पूरन से पहले कोई भी बल्लेबाज एक साल में टी20 फॉर्मेट में इतने छक्के नहीं लगा पाया है.
टी20 क्रिकेट में पूरन ने रचा इतिहास
निकोलस पूरन ने ये मुकाम कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 अपने नाम किया है. पूरन ने ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए SKN पैट्रियट्स की टीम के खिलाफ धमाकेदार पारी खेली. उन्होंने इस मैच में नाबाद 93 रनों की पारी खेली. इस पारी के दौरान उन्होंने 7 छक्के लगाए. इसके साथ ही पूरन टी20 क्रिकेट में एक कैलेंडर वर्ष में 150 छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. ये कारनामा आज तक दुनिया का कोई और बल्लेबाज नहीं कर पाया है.