दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जो विराट और रोहित नहीं कर पाए वो पूरन ने कर दिखाया! वर्ल्ड क्रिकेट में तबाही मचाकर इतिहास रचने वाले बने पहले बल्लेबाज - Nicholas Pooran - NICHOLAS POORAN

Nicholas Pooran created history : निकोलस पूरन के बल्ले की गरज तो सभी ने कई बार सुनी होगी, लेकिन अब उन्होंने वो कर दिखाया है जो आज तक दुनिया का कोई भी बल्लेबाज नहीं कर पाया है. पढ़िए पूरी खबर...

Virat Kohli, Rohit Sharma and Nicholas Pooran
विराट कोहली, रोहित शर्मा और निकोलस पूरन (IANS PHOTO)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 23, 2024, 7:03 PM IST

Updated : Sep 23, 2024, 7:25 PM IST

नई दिल्ली:वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज निकोलस पूरन ने बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन के बाद इतिहास रच दिया है. पूरन ने अपने ही हमवतन पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल को पीछे छोड़ एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है. अब पूरन एक कैलेंडर वर्ष में टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. पूरन से पहले कोई भी बल्लेबाज एक साल में टी20 फॉर्मेट में इतने छक्के नहीं लगा पाया है.

टी20 क्रिकेट में पूरन ने रचा इतिहास
निकोलस पूरन ने ये मुकाम कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 अपने नाम किया है. पूरन ने ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए SKN पैट्रियट्स की टीम के खिलाफ धमाकेदार पारी खेली. उन्होंने इस मैच में नाबाद 93 रनों की पारी खेली. इस पारी के दौरान उन्होंने 7 छक्के लगाए. इसके साथ ही पूरन टी20 क्रिकेट में एक कैलेंडर वर्ष में 150 छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. ये कारनामा आज तक दुनिया का कोई और बल्लेबाज नहीं कर पाया है.

टी20 फॉर्मेट में एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में क्रिस गेल मौजूद हैं. गेल ने 2015 में एक वर्ष कैलेंडर में 135 छक्के लगाए थे. आज निकोलस पूरन 9 साल बाद ऐसे पहले बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में सबसे एक साल के अंदर 150 छक्के लगाए हैं. पूरन दुनिया भर की टी20 लीग्स में खेलते हैं. विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे बड़े खिलाड़ी, जो आईपीएल में सालों-सालों से खेल रहे हैं, वो भी एक कैलेंडर ईयर में कभी 150 छक्के नहीं लगाए पाए हैं.

इस मैच में SKN पैट्रियट्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 193 रन बनाए. काइल मायर्स ने 60 रनों की पारी खेली. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने 19.3 ओवर में निकोलस पूरन की 46 गेंदों में 6 चौके और 7 छक्कों के साथ खेली गई 93 रनों की नाबाद पारी ने टीम को जीत दिला दी.

ये खबर भी पढ़ें :ऋषभ पंत या एमएस धोनी कौन है भारत का बेस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज, दिग्गज ने बताई हकीकत
Last Updated : Sep 23, 2024, 7:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details