नई दिल्ली : न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और दाएं हाथ के स्टार तेज गेंदबाज टिम साउथी ने अपनी रिटायरमेंट योजनाओं का खुलासा किया है. वह इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले हैं. कीवी तेज गेंदबाज हैमिल्टन के सेडन पार्क में अपने रेड-बॉल करियर का आखिरी मैच खेलेंगे, क्योंकि द्विपक्षीय सीरीज का समापन इसी मैदान पर होगा.
साउथी ने किया संन्यास का ऐलान
साउथी सभी प्रारूपों में देश के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ आगामी सीरीज उनकी आखिरी सीरीज हो सकती है, लेकिन 35 वर्षीय यह खिलाड़ी अगले साल जून में न्यूजीलैंड में लॉर्ड्स में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में खेल सकता है. साउथी की व्हाइट-बॉल क्रिकेट से संन्यास लेने की योजना अभी स्पष्ट नहीं है.
इंग्लैंड के खिलाफ खेलेंगे आखिरी टेस्ट सीरीज
न्यूजीलैंड क्रिकेट की आधिकारिक विज्ञप्ति में तेज गेंदबाज टिम साउथी ने कहा, 'न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व करना ही मेरा सपना था. 18 साल तक ब्लैककैप्स के लिए खेलना मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान और सौभाग्य रहा है, लेकिन अब मुझे लगता है कि उस खेल से दूर होने का समय आ गया है जिसने मुझे इतना कुछ दिया है'.