दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रचिन रविंद्र ने जीता आईसीसी इमर्जिंग 'प्लेयर ऑफ द ईयर अवार्ड', विश्व कप में मचाया था जोरदार तहलका - आईसीसी इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर

न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज रचिन रविंद्र को आईसीसी ने सम्मान दिया है. उनको साल 2023 का इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया. पढ़ें पूरी खबर....

रचिन रविंद्र
रचिन रविंद्र

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 24, 2024, 5:56 PM IST

नई दिल्ली :न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के बल्लेबाज रचिन रविंद्र को आईसीसी ने इमर्जिंग प्लेयर ऑप द ईयर चुना है. न्यूजीलैंड के इस उभरते हुए सितारे को आईसीसी ने 2023 का उभरते हुए सितारे का ताज पहनाया है. रचिन विश्व कप 2023 में न्यूजीलैंड की तरफ से बेहतरीन प्रदर्शन वाले खिलाड़ी थे. उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की तरफ से तीन शतकीय पारी खेली थी. रचिन का क्रिकेटर के रूप में यह साल काफी अच्छा रहा है.

रवींद्र ने इस अवार्ड के लिए दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी, श्रीलंका के तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका और भारत के बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल को पीछे छोड़ा है. यह खिलाड़ी भी इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर की रेस में शामिल थे. लेकिन अंत में न्यूजीलैंड के इस हरफनमौला खिलाड़ी ने इस पुरस्कार को अपने नाम किया है.

पुरस्कार के बाद क्या बोले रचिन
पुरस्कार स्वीकार करते समय रवींद्र ने कहा, "यह स्पष्ट रूप से एक बहुत ही खास एहसास है. जब भी आपको किसी चीज़ के लिए आईसीसी द्वारा पुरस्कृत किया जाता है तो यह हमेशा विशेष होता है.पिछले साल को याद करते हुए यह काफी तूफानी रहा है और इतने सारे अलग-अलग वातावरणों में इतना क्रिकेट खेलने का अवसर मिलना बहुत खास रहा है.

2023 में रचिन रवींद्र का प्रदर्शन
रचिन ने 2023 में 41 की औसत से 820 वनडे रन बनाए हैं उनका वनडे में स्ट्राइक रेट 108.03 का रहा है उन्होंने 46.61 की औसत और 6.02 की इॉनमी से 18 विकेट लिए हैं. यह विश्व 2023 था जहां जहां रवींद्र क्रिकेटर के तौर पर फले-फूले. उन्होंने 96 गेंदों में नाबाद 123 की पारी खेलकर अपनी क्लास का अभूतपूर्व प्रदर्शन किया. उन्होंने विश्व कप में विपक्षी गेमप्लान की प्रवाह न करते हुए अपना क्लास दिखाना जारी रखा.

यह भी पढ़ें : सूर्यकुमार यादव को मिला आईसीसी मेंस टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड

ABOUT THE AUTHOR

...view details