चेन्नई: पेरिस ओलंपिक के लिए नौकायन प्रतियोगिता श्रेणी में चयनित नेत्रा कुमानन के लिए चेन्नई के गिंडी स्थित एक निजी परिसर में एसआरएम विश्वविद्यालय द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर एसआरएम विश्वविद्यालय के कुलाधिपति टी.आर.पारिवेंधर ने भाग लिया और रोवर नेत्रा कुमानन को प्रोत्साहन स्वरूप 25 लाख रुपए का चेक प्रदान किया.
उन्होंने यह भी कहा कि विश्वविद्यालय परिसर में तैराकी कोचिंग समूह का नाम नेत्रा कुमानन रखा जाएगा. कार्यक्रम के बाद ईटीवी भारत को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में नेत्रा कुमानन ने कहा, 'जुलाई में होने वाले पेरिस ओलंपिक में मैं निश्चित रूप से पदक जीतूंगी. तमिलनाडु से भारत के प्रतिनिधि के रूप में चुने जाने पर मुझे खुशी है. मैंने ओलंपिक में दूसरी बार भारतीय टीम के लिए क्वालीफाई किया है.