नई दिल्ली: नेपाल क्रिकेट टीम के गेंदबाज युवराज खत्री अंडर-19 एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ चल रहे मैच के दौरान एक अजीबो-गरीब तरीके से दुर्घटना ग्रस्त हो गए. उन्हें इस तरह चोट लगी कि मैदान पर सभी खिलाड़ी उनके पास आकर उनके पास खड़े हो गए.
इस मैच में वह चार विकेट लेकर शानदार फॉर्म में थे, लेकिन उनकी खुशी जल्द ही दुख में बदल गई, क्योंकि विकेट लेने का जश्न मनाते समय उन्हें चोट लग गई. मैच में बांग्लादेश अंडर-19 ने पांच विकेट से जीत दर्ज की. बांग्लादेश अंडर-19 ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनके गेंदबाजों ने कप्तान मोहम्मद अजीजुल हकीम तामिन के फैसले को सही साबित किया.
इकबाल हुसैन एमॉन, अल फहाद और मोहम्मद रिजन हुसैन ने दो-दो विकेट चटकाए और नेपाल को 141 रनों पर ढेर कर दिया. इसके बाद बांग्लादेश ने 28.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर मैच जीत लिया. कप्तान मोहम्मद अजीजुल हकीम तामिन ने नाबाद 52 रनों की पारी खेली, जबकि जवाद अबरार ने क्रीज पर रहते हुए 59 रन बनाए. इस दौरान युवराज खत्री चोटिल हो गए.
खत्री ने चार विकेट चटकाए और विपक्षी टीम के शीर्ष क्रम को तहस-नहस कर दिया, लेकिन उनकी खुशी ज्यादा देर तक नहीं टिकी. दिन का चौथा विकेट चटकाने के बाद युवराज ने इमरान ताहिर के रनिंग सेलिब्रेशन की नकल करने की कोशिश की. हालांकि, रनिंग करते समय उनका बायां पैर मुड़ गया और वे जमीन पर गिर गए.
उनके साथी खिलाड़ी काफी चिंतित दिखे और चोट की जांच के लिए फिजियो को मैदान पर बुलाया गया. युवराज को उनके साथी खिलाड़ी मैदान से दूर ले गए और नेपाल मैच हार गया. बांग्लादेश दो मैचों में दो जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है, जबकि नेपाल दोनों मैच हारकर तीसरे स्थान पर है.