नई दिल्ली: ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत के दौरान 2024 ओलंपिक के समापन के बाद घर का बना 'चूरमा' खिलाने का वादा किया है. ये वादा उन्होंने तब किया जब पीएम मोदी ने अपने आवास पर भारत के पेरिस ओलंपिक 2024 दल से मुलाकात की थी. इस दौरान पीएम ने सभी एथलीटों से बातचीत भी की थी. इसके साथ ही कुछ एथलीट वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए, जिनमें ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु, लवलीना बोरगोहेन और विश्व चैंपियन भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा शामिल थे.
पीएम मोदी को चूरमा खिलाएंगे नीरज
पीएम को अपनी तैयारियों के बारे में अपडेट करने से पहले भारत के 'गोल्डन बॉय' नीरज ने पीएम मोदी से वादा किया कि वह अपनी मां के हाथ का बना 'चूरमा' देंगे. दरअसल पीएम मोदी ने नीरज चोपड़ा से कहा भाई तूम्हारा चूरमा नहीं आया. इस पर नीरज ने कहा पिछली बार दिल्ली में मिले थे तो वो चीनी वाला चूरमा था, इस बार मैं आपको अपने घर का चूरमा लाकर दूंगा. चोपड़ा ने कहा, 'मैं ओलंपिक से अच्छा प्रदर्शन करने के बाद लौटने पर कुछ घर का बना 'चूरमा' लाऊंगा. इस पर जबाव देते हुए पीएम मोदी ने टिप्पणी की, 'मुझे आपकी मां के हाथ का चूरमा खाना है.