नई दिल्ली: भारत के डबल ओलंपिक मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने भारतीय फैंस को एक बार फिर निराश किया है. नीरज चोपड़ा डायमंड लीग 2024 का खिताब जीतने से चूक गए. भारतीय फैंस को उनसे खिताब जीतने की उम्मीद थी लेकिन नीरज ऐसा नहीं कर पाए. दरअसल नीरज चोपड़ा काफी लंब समय से ग्रोइन इंजरी से जूझ रहे हैं, जिसके चलते वो पेरिस ओलंपिक में गोल्ड जीतने में विफल रहे थे और अब डायमंड लीग 2024 के फाइनल में भी इसका असर देखने के लिए मिला. इसका नतीज ये हुआ कि नीरज खिताब अपने नाम करने से सिर्फ 1 सेंटीमीटर से रह गए.
नीरज चोपड़ा सिर्फ 1 सेंटीमीटर से खिताब जीतने से चूके, डायमंड लीग में दूसरे नंबर पर रहे - Diamond League Final - DIAMOND LEAGUE FINAL
Neeraj chopra in Diamond League Final : स्टार भारतीय जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग 2024 का खिताब गंवा दिया है. वो सिर्फ 1 CM की दूसरी से ग्रेनेडियन एथलीट एंडरसन पीटर्स से हार गए. पढ़िए पूरी खबर..
Published : Sep 15, 2024, 6:36 AM IST
|Updated : Sep 15, 2024, 11:26 AM IST
1 सेंटीमीटर से खिताब जीतने से चूके नीरज चोपड़ा
ब्रसेल्स में डायमंड लीग 2024 का फाइनल शानिवार रात खेला गया. इस फाइनल इवेंट में भारत के शीर्ष बाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने 87.86 मीटर का सर्वश्रेष्ठ थ्रो कर दूसरा स्थान हासिल किया. इसके साथ ही वो इस टूर्नामेंट का विनर बनने से लगातार दूसरी बार चूक गए हैं. नीरज ओलंपिक में भी गोल्ड मेडल जीतने से चूक गए थे.
पीटर्स बने डायमंड लीग के विनर
इस फाइनल मैच में 87.87 मीटर का बेस्ट थ्रो कर ग्रेनेडियन जैवलिन थ्रोअर एंडरसन पीटर्स विजेता बने. पीटर्स ने पेरिस ओलंपिक में नीरज के बाद ब्रॉन्ज मेडल जीता था. अब नीरज चोपड़ा डायमंड लीग में सिर्फ उनसे 1 सेंटीमीटर से चूक गए. इसके साथ ही इस टूर्नामेंट में जर्मनी के जूलियन वेबर ने 85.97 मीटर का थ्रो किया और नीरज चोपड़ा के बाद तीसरे स्थान पर रहे.