हल्द्वानी (उत्तराखंड): हल्द्वानी में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन चल रहा है. बुधवार सुबह फुटबॉल का एक्शन देखने को मिला, जहां पर महिला फुटबॉल खिलाड़ियों का जबरदस्त खेल देखा गया. इससे एक दिन पहले खो-खो की महिला खिलाड़ियों ने भी अपना जलवा बिखेरा था.
महिला फुटबॉल खिलाड़ियों ने बिखेरा जलवा आज महिला फुटबॉल चैंपियनशिप के तहत ग्रुप A का मैच खेला गया, जहां उड़ीसा और हरियाणा महिला फुटबॉल खिलाड़ियों की टीमों के बीच मैच खेला गया. इस मैच के शुरुआत से ही उड़ीसा का टीम हरियाणा पर भारी नजर आई. उड़ीसा की खिलाड़ियों ने मैच में पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार बेतरीन प्रदर्शन किया.
उड़ीसा और हरियाणा की महिला फुटबॉल खिलाड़ी (ETV Bharat)
उड़ीसा ने हरियाणा की टीम को 2-1 से हराया इस मैच के हाफ टाइम से पहले जहां उड़ीसा की टीम ने दो गोल दागे तो वही हरियाणा ने एक गोल दागा. लंच टाइम के बाद हरियाणा और उड़ीसा के खिलाड़ियों में जोश देखा गया लेकिन किसी की तरफ से कोई भी गोल नहीं दागा गया. इस मैच में उड़ीसा की कप्तान प्यारी खाखा ने एक गोल दागा जबकि मनीषा नायक ने इसके बाद एक गोल और दाग कर उड़ीसा को जीत दिला दी.
इस जीत के बाद उड़ीसा टीम के कप्तान प्यारी खाखा ने बताया कि, 'पिछले साल मालदीप में हुए मुकाबले में 15 मिनट के भीतर में तीन गोल दागकर हैट्रिक बनाया था. लेकिन उत्तराखंड में होने वाले मैच में हरियाणा के टीम भी काफी मजबूत थी जहां हरियाणा की टीम को 2-1 से हराया हैं.
उड़ीसा की टीम जीत के बाद काफी उत्साहित दिख रही है टीम की खिलाड़ियों का कहना हैं उत्तराखंड में खेल को लेकर काफी व्यवस्था ठीक है और उम्मीद है कि आने वाले मैच में उड़ीसा की टीम अच्छा अपना प्रदर्शन करेगी. अब उड़ीसा की टीम जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी तो वहीं हरियाणा की टीम जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी.
फुटबॉल मैच (ETV Bharat)
38वें राष्ट्रीय खेल के अन्य मैच के परिणाम
अदिति भट्ट ने गुजरात की अदिति राव को महिला बैडमिंटन सिंगल में 22-20 और 21-18 के साथ सीधे सेटों में हरा दिया.
उत्तराखंड टीम के तुकुम ला ने राजस्थान के शंकर सारस्वत को पुरुष बैडमिंटन सिंगल में 21-11, 21-23 और 21-15 से जीत हासिल कर ली.
महिला बास्केटबॉल मैच में ग्रुप बी से तामिलनाडू ने छत्तीसगंढ को 125-67 से हरा दिया, दूसरे मैच में दिल्ली ने कर्नाटक को 71-59 से हरा दिया.
पुरुष खो-खो मैच में महाराष्ट्र ने केरला को 47-36 से हराया. अन्य मैच में उड़ीसा ने बेस्ट बंगाल को 44-28 से हरा दिया.
महिला खो-खो मैच में उड़ीसा ने गुजरात को 26-16 से हरा दिया. अन्य मैच में महाराष्ट्र ने बेस्ट बंगाल को 24-20 से हराया.