नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने अंतिम लीग मैच में हराकर आईपीएल 2024 के प्लेऑफ से बाहर कर दिया था. इस मैच में सीएसके को जब प्लेऑफ में पहुंचने के लिए 5 गेंदों में 11 रन बनाने थे तब सीएसके के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी यश दयाल की गेंद पर कैच आउट हो गए. इसके बाद सीएसके के आरसीबी से ये मैच हार गई. इस हार के बाद धोनी को काफी मायूस देखा गया. उनकी आंखें नम दिखाई दीं.
Watch: रांची की सड़कों पर बाइक चलाते दिखे एमएस धोनी, वीडियो वायरल - IPL 2024 - IPL 2024
इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन से एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स बाहर हो गई है. इसके बाद धोनी को अपने घर रांची की सड़कों पर अकेले बाइक चलते हुए देखा गया है. ऐसा लग रहा था जैसे धोनी सुकून की तलाश में थे. पढ़िए पूरी खबर..
Published : May 20, 2024, 5:43 PM IST
|Updated : May 20, 2024, 6:04 PM IST
धोनी ने चलाई रांची की सकड़ों पर बाइक
इस हार के बाद धोनी अगले ही दिन अपने घर रांची लौट आए. अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में धोनी चेन्नई की सड़कों पर अकेल वाइक चलते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान धोनी ने सिर पर हेलमेट पहना हुआ है. इसके साथ ही धोनी ग्रीन कलर की टी शर्ट में नजर आ रहे हैं. तो वहीं, उन्होंने ब्लैक कलर की पैंट पहनी हुई है. इस दौरान धोनी अपनी यामा की बाइक पर तेज हवा की बीच चलते हुए नजर आ रहे हैं.
बाइक्स के दीवाने हैं एमएस धोनी
आपको बता दें कि धोनी को बाइक से बहुत प्यार है. वो अक्सर जब निराश और उदास होते हैं तो बाइक चलने के लिए सुनसान रोड़ पर निकल जाते हैं. ये बात धोनी कई बार अपने इंटरव्यू में कह चुके हैं. धोनी को बाइक से बहुत प्यार है. उनके पास अनको बाइक्स का कलेक्शन है. धोनी के पास बाइक्स के नए से नए और पुराने से पुराने मॉडल मौजूद हैं.