दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

MS Dhoni ने आईपीएल 2025 के लिए बनाया 'महाप्लान', CSK के लिए बदले अंदाज में आएंगे नजर - MS DHONI

पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी ने आईपीएल 2025 के लिए बड़ा प्लान बनाया है. जिससे वह चेन्नई सुपर किंग्स को जीत दिला सकते हैं.

MS Dhoni
मेंहद्र सिंह धोनी (ANI Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 25, 2025, 8:49 PM IST

Updated : Feb 25, 2025, 10:57 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार खिलाड़ी मेंहद्र सिंह धोनी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. उन्होंने भारतीय टीम के अलावा इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी अपने बल्ले से धमाल मचाया है. धोनी अब आईपीएल 2025 में सीएसके के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. आईपीएल के 18वें संस्करण की शुरुआत से एक महीने पहले अभ्यास करते हुए धोनी की तस्वीर सामने आई हैं. इस तस्वीर के अनुसार धोनी आईपीएल 2025 में एक महा प्लान के साथ मैदान पर उतरने वाले हैं.

धोनी ने आईपीएल 2025 के लिए बनाया 'महाप्लान'
चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी ने आईपीएल लीग के नए नियमों के अनुसार एमएस धोनी को अनकैप्ड क्रिकेटर के रूप में बरकरार रखा है. यह दिग्गज खिलाड़ी पिछले कुछ सप्ताह से आईपीएल की तैयारियों में व्यस्त है. सूत्रों के अनुसार, पर्दे के पीछे वह जेएससीए स्टेडियम परिसर में इनडोर बॉलिंग मशीन की मदद से बल्लेबाजी का अभ्यास करने में व्यस्त हैं. ऐसे समय में धोनी के नए बल्ले ने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.

मेंहद्र सिंह धोनी (ANI Photo)

पता चला है कि 'थाला' धोनी इस साल आईपीएल में अपने बल्ले का वजन काफी कम करके मैदान पर उतरेंगे. उन्होंने अपने नए बल्ले का वजन 1200-1230 ग्राम के बीच रखा जा रहा है. एक सूत्र ने द न्यू इंडियन एक्सप्रेस को बताया, 'धोनी को मेरठ की एक क्रिकेट उपकरण निर्माण कंपनी द्वारा पहले ही चार बल्ले भेजे जा चुके हैं'.

बता दें कि, भारतीय क्रिकेट टीम में धोनी के पूर्व साथी और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी सुरेश रैना ने भी भारत बनाम पाकिस्तान मैच की कमेंट्री के दौरान इस बात के संकेत दिए थे. घरेलू क्रिकेट में धोनी के एक अन्य पूर्व साथी ने द न्यू इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि, बल्ले का आकार वही है, लेकिन वजन करीब 1230 ग्राम रखा गया है. यानी पिछले कुछ समय से 1250-1300 ग्राम का मिडिलवेट बल्ला इस्तेमाल करने वाले धोनी आगामी आईपीएल में बल्ले का वजन काफी कम कर रहे हैं.

इस बीच, चेन्नई सुपर किंग्स कथित तौर पर आगामी आईपीएल के लिए अपना तैयारी शिविर 10 मार्च से शुरू कर रही है. बीसीसीआई ने चेपॉक स्टेडियम के उपयोग पर 9 मार्च तक प्रतिबंध लगा दिया है. इसका मतलब यह है कि पांच बार की चैंपियन टीम प्रतिबंध हटते ही आईपीएल की तैयारियों में व्यस्त हो जाएगी.

ये खबर भी पढ़ें :आकाश चोपड़ा ने चुनी भारत-पाकिस्तान की संयुक्त प्लेइंग-11, जानें टीम में कितने पाकिस्तानी खिलाड़ी?
Last Updated : Feb 25, 2025, 10:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details