नई दिल्ली:भारतीय क्रिकेट के दो महान खिलाड़ियों कप्तान रोहित शर्मा और अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. उन्होंने टीम को इस प्रारूप में दूसरा विश्व कप खिताब दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. कोहली ने दक्षिण अफ्रीका पर सात रन की जीत में 76 रन की पारी खेली थी. उन्हें फाइनल में 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया और मैच के बाद प्रेजेंटेशन के दौरान उन्होंने संन्यास की घोषणा की. कोहली से जब संन्यास लेने की पुष्टि करने के लिए कहा गया तो उन्होंने कहा, 'यह मेरा आखिरी टी20 विश्व कप था और हम यही हासिल करना चाहते थे.
भारत के विश्व कप विजेता कप्तान रोहित शर्मा ने अपना फ़सला सुनाते हुए कहा, 'वह मेरा भी आखिरी मैच था. इस फॉर्मेट को अलविदा कहने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता. मैं यही करना चाहता था. कप जीतो और अलविदा कहो. रोहित ने पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस के दौरान ये बात कही है. भारत के 176 रनों के जवाब में दक्षिण अफ्रीका 169 रन ही बना पाई. इसके साथ ही भारत ने 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया. इस जीत के बाद भारत के सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी, महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले, स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, बीसीसीआई सचिव जय शाह और कई अन्य पूर्व क्रिकेटरों ने टीम की जीत पर बधाई दी है.
धोनी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'विश्व कप घर लाना. बधाई हो. जन्मदिन के इस अनमोल उपहार के लिए धन्यवाद'.
सचिन ने एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा, रोहित शर्मा की कप्तानी और टीम के अन्य सदस्यों के योगदान की सराहना करते हुए तेंदुलकर ने कहा, रोहित शर्मा के बारे में क्या कहा जा सकता है? शानदार कप्तानी! 2023 वनडे विश्व कप की हार को पीछे छोड़कर अपने सभी खिलाड़ियों को टी20 विश्व कप के लिए प्रेरित करना सराहनीय है'.
जय शाह ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, 'हम एक हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 फाइनल के लिए टीम इंडिया को शुभकामनाएं. मैदान पर अपनी ताकत, कौशल और जज्बा दिखाएं और ट्रॉफी घर ले आएं'.