दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रोहित-विराट की टी20 वर्ल्ड कप जीत के साथ विदाई पर धोनी, युवराज और गंभीर समेत इन स्टार्स ने दी बधाई - T20 WORLD CUP 2024 - T20 WORLD CUP 2024

पूर्व भारतीय क्रिकेटरों सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, रविचंद्रन अश्विन, युवराज सिंह और गौतम गंभीर ने कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और भारतीय क्रिकेट टीम को भारत के लिए दूसरा टी20 विश्व कप ट्रॉफी जीतने और 11 साल के बाद आईसीसी खिताब के सूखे को समाप्त करने के लिए बधाई दी है.

T20 WORLD CUP 2024
विराट कोहली रोहित शर्मा (ians photos)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 30, 2024, 1:30 PM IST

Updated : Jun 30, 2024, 1:39 PM IST

नई दिल्ली:भारतीय क्रिकेट के दो महान खिलाड़ियों कप्तान रोहित शर्मा और अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. उन्होंने टीम को इस प्रारूप में दूसरा विश्व कप खिताब दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. कोहली ने दक्षिण अफ्रीका पर सात रन की जीत में 76 रन की पारी खेली थी. उन्हें फाइनल में 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया और मैच के बाद प्रेजेंटेशन के दौरान उन्होंने संन्यास की घोषणा की. कोहली से जब संन्यास लेने की पुष्टि करने के लिए कहा गया तो उन्होंने कहा, 'यह मेरा आखिरी टी20 विश्व कप था और हम यही हासिल करना चाहते थे.

भारत के विश्व कप विजेता कप्तान रोहित शर्मा ने अपना फ़सला सुनाते हुए कहा, 'वह मेरा भी आखिरी मैच था. इस फॉर्मेट को अलविदा कहने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता. मैं यही करना चाहता था. कप जीतो और अलविदा कहो. रोहित ने पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस के दौरान ये बात कही है. भारत के 176 रनों के जवाब में दक्षिण अफ्रीका 169 रन ही बना पाई. इसके साथ ही भारत ने 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया. इस जीत के बाद भारत के सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी, महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले, स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, बीसीसीआई सचिव जय शाह और कई अन्य पूर्व क्रिकेटरों ने टीम की जीत पर बधाई दी है.

धोनी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'विश्व कप घर लाना. बधाई हो. जन्मदिन के इस अनमोल उपहार के लिए धन्यवाद'.

सचिन ने एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा, रोहित शर्मा की कप्तानी और टीम के अन्य सदस्यों के योगदान की सराहना करते हुए तेंदुलकर ने कहा, रोहित शर्मा के बारे में क्या कहा जा सकता है? शानदार कप्तानी! 2023 वनडे विश्व कप की हार को पीछे छोड़कर अपने सभी खिलाड़ियों को टी20 विश्व कप के लिए प्रेरित करना सराहनीय है'.

जय शाह ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, 'हम एक हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 फाइनल के लिए टीम इंडिया को शुभकामनाएं. मैदान पर अपनी ताकत, कौशल और जज्बा दिखाएं और ट्रॉफी घर ले आएं'.

शानदार स्पिनर और 2011 विश्व कप विजेता रविचंद्रन अश्विन ने खुशी जताते हुए कहा, 'हम चैंपियन हैं'.

पूर्व भारतीय कप्तान और मुख्य कोच अनिल कुंबले ने लिखा, बधाई टीम इंडिया! शानदार जीत'.

पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने लिखा, "यह मेरा भारत है. हम चैंपियन हैं, हमें आप लोगों पर गर्व है'.

युवराज सिंह ने लिखा, 'आपने कर दिखाया, लड़कों हार्दिक आप हीरो हैं! बुमराह भारत को खेल में वापस लाने के लिए क्या ओवर था! दबाव में रोहित शर्मा की शानदार कप्तानी के लिए बेहद उत्साहित हूं. विराट कोहली, राहुल द्रविड़ और पूरी टीम इंडिया को जीत के लिए बधाई. अच्छा खेला अक्षर शिवम दुबे कोई रह तो नहीं गया. सूर्यकुमार दबाव में क्या कैच था.

भारत के भावी कोच और दो टी20 विश्व कप फाइनल के हीरो गौतम गंभीर ने लिखा, 'चैंपियंस'.

यह भी पढ़ें : Watch : कोहली ने जैसे ही कोच के हाथों मे थमाई ट्रॉफी, दहाड़ उठे राहुल द्रविड़, वीडियो वायरल
Last Updated : Jun 30, 2024, 1:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details