नई दिल्ली : क्रिकेट जगत ने दोस्ती के कई खूबसूरत उदाहरण देखे हैं, लेकिन एमएस धोनी और सुरेश रैना के बीच का रिश्ता मजबूत है. उनकी दोस्ती मैदान से परे भी फैली हुई है क्योंकि वे मैदान के बाहर भी बहुत करीब हैं. उनकी दोस्ती स्पष्ट है क्योंकि धोनी को प्यार से 'थाला' और रैना को 'चिन्ना थाला' के नाम से जाना जाता है.
कब हुई दोस्ती की शुरुआत ?
सुरेश रैना अपनी किताब (आत्मकथा) में लिखते हैं कि पूर्व भारतीय कप्तान के साथ उनकी दोस्ती की नींव 2005 के दलीप ट्रॉफी के दौरान पड़ी थी. उन दिनों फरवरी 2005 में ग्वालियर में एक मैच खेला जा रहा था, जिसमें रैना धोनी के आत्मविश्वास, आत्मनिर्भरता और आक्रामक खेल शैली से काफी प्रभावित हुए थे. उसके बाद भारत की सीनियर टीम के लिए बेंगलुरु में आयोजित कैंप में दोनों को साथ देखा गया था. समय के साथ उनकी दोस्ती इतनी बढ़ गई कि वे एक कमरा भी शेयर करने लगे.
धोनी और रैना ने 15 अगस्त को लिया संन्यास
एमएस धोनी ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच जुलाई 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. वह एक साल से ज्यादा समय से क्रिकेट से दूर थे, फिर 15 अगस्त 2020 को यानी भारत के 74वें स्वतंत्रता दिवस पर एमएस धोनी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर अपने संन्यास की घोषणा कर दी. क्रिकेट जगत अभी धोनी के संन्यास की खबर से उबर भी नहीं पाया था, तभी कुछ घंटे बाद सुरेश रैना ने भी इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर अपने संन्यास की घोषणा कर दी. उन्होंने कैप्शन के जरिए बताया कि वह क्रिकेट को अलविदा कह रहे हैं.