दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WATCH: धोनी पत्नी साक्षी संग पहाड़ी गाने पर जमकर झूमे, पारंपरिक गढ़वाली नृत्य से जीता फैंस का दिल - MS DHONI

चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार खिलाड़ी और भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पत्नी साक्षी संग पहाड़ी गढ़वाली नृत्य करते हुए नजर आए.

MS Dhoni and his wife sakshi
एमएस धोनी और उनकी पत्नी साक्षी (IANS PHOTO)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Dec 3, 2024, 8:31 PM IST

नई दिल्ली:टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने क्रिकेट स्टेडियम में अपने खेल से कई प्रशंसक बनाए हैं. उन्होंने अपने बल्ले से कई क्रिकेट प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया. उन्होंने अपनी कीपिंग के जादू से प्रभावित किया और अपने बेहतरीन नेतृत्व से टीम को कई जीत दिलाई है.

अब माही ने अपने अंदर का एक और टैलेंट सामने ला दिया है. हाल ही में वह अपने डांस से प्रभावित कर रहे हैं. एक समारोह में वह अपनी पत्नी साक्षी के साथ मस्ती करते हुए डांस करते नजर आए. फिलहाल ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

महेंद्र सिंह धोनी ने किया साक्षी संग डांस
इस बीच धोनी पिछले कुछ दिनों से अपने परिवार के साथ उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के दौरे पर हैं. इसी क्रम में माही को ऋषिकेश में स्थानीय लोगों के साथ डांस करते देखा गया. धोनी-साक्षी की जोड़ी ने स्थानीय लोगों के साथ लोक गीत पहाड़ी और रोज शरारा पर डांस किया. दोनों ने धुनों पर डांस किया और प्रभावित किया. इस समारोह में सभी स्थानीय लोग पारंपरिक कपड़े पहनते हैं. धोनी की जोड़ी कैजुअल कपड़ों में नजर आई. दोनों ने हाथ पकड़कर और ताल पर पैर हिलाकर मनोरंजन किया. फिलहाल इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

एमएस धोनी को फैंस ने बताया शर्मिलाइस वीडियो पर नेटिजेंस कमेंट कर कह रहे हैं. 'माही दरअसल बहुत शर्मीली हैं, लेकिन परिवार के लिए कदम उठाना गलत नहीं है. यह भी कहा जा रहा है कि माही ने डांस से काफी प्रभावित किया है और डांस मोमेंट्स अच्छे हैं. कुछ साल पहले मेन इन ब्लू को अलविदा कहने वाले माही अभी भी कैश-रिच लीग आईपीएल में अपना करियर जारी रखे हुए हैं. वह सीएसके टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. साथ ही जब वह क्रिकेट नहीं खेल रहे होते हैं तो फार्म हाउस में खेती का काम करते हैं और अपने परिवार के साथ मौज-मस्ती करते हैं.
ये खबर भी पढ़ें :WATCH: विकेट चटकाने के बाद जश्न मनाने चला गेंदबाज, अजीबो-गरीब तरीके से चोटिल होकर हुआ मैदान से बाहर

ABOUT THE AUTHOR

...view details