दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टी20 क्रिकेट में लास्ट 5 ओवरों में इन भारतीय बल्लेबाजों ने मचाया धमाल, जानिए किसने लगाए सबसे ज्यादा छक्के - Most sixes for India - MOST SIXES FOR INDIA

Most sixes for India in last five overs in T20I : भारत के लिए युवराज सिंह से लेकर सूर्यकुमार यादव तक ने अपने-अपने समय पर छक्कों की बरसात की है. आज हम आपको टीम इंडिया के लिए टी20 क्रिकेट के अंतिम 5 ओवर्स में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों के बारे में बताने वाले हैं. पढ़िए पूरी खबर...

Indian Cricket Team
भारतीय क्रिकेट टीम (IANS PHOTO)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 8, 2024, 7:25 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज अपने आक्रमक शैली के लिए जाने जाते हैं. टी20 क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाजों के बल्ले से छक्के चौकों की खूब बरसात होती है. डेथ ओवर्स में भारत के लिए हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव और विरार कोहली जैसे स्टार्स बल्लेबाजों ने हमेशा तेजी से रन बनाए हैं. आज हम आपको भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में अंतिम 5 ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों के बारे में बताने वाले हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम (IANS PHOTO)

टी20 में भारत के लिए अंतिम 5 ओवर में छक्के लगाने वाले बैटर

  1. हार्दिक पांड्या : इंडियन क्रिकेट टीम के खतरनाक ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में अंतिम 5 ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 535 गेंदों का सामना करते हुए 59 छक्के लगाए हैं.
    हार्दिक पांड्या (IANS PHOTO)
  2. विराट कोहली : टीम इंडिया के स्टार बैटर विराट कोहली, जो अब टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. वो अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में अंतिम 5 ओवर में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. विराट ने 536 गेंदों में कुल 55 छक्के लगाए हैं.
    विराट कोहली (IANS PHOTO)
  3. सूर्यकुमार यादव :भारत के नंबर एक टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अपने विस्फोटक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. सूर्या अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में भारत के लिए अंतिम 5 ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर बने हुए हैं. सूर्या ने 243 गेंदों में 39 छक्के जड़े हैं.
    सूर्यकुमार यादव (IANS PHOTO)
  4. एमएस धोनी :भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी इस लिस्ट में शामिल हैं. धोनी ने भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय टी20 फॉर्मेट में अंतिम 5 ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों में चौथा स्थान हासिल किया हुआ है. उन्होंने 667 गेंदों में कुल 36 छक्के लगाए हैं.
  5. युवराज सिंह : टी20 क्रिकेट में एक ओवर में 1 छक्के लगाने वाले पूर्व भारतीय बैटर युवराज सिंह भी इस लिस्ट में शामिल हैं. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में अंतिम 5 ओवर में भारत के लिए 213 गेंदों में 34 छक्के लगाए हैं. इसके साथ ही वो अंतिम 5 ओवर में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले पांचवे बल्लेबाज बने हुए हैं.
ये खबर भी पढ़ें :इस पाकिस्तानी को अपना पसंदीदा गेंदबाज मानते हैं मोहम्मद शमी, शेयर किया यादगार लम्हा

ABOUT THE AUTHOR

...view details