दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ये हैं दुनिया के सबसे पॉपुलर खेल, जानिए किस नंबर पर क्रिकेट और हॉकी ? - Most Popular sports in world - MOST POPULAR SPORTS IN WORLD

Most Popular Sports: दुनिया भर में सबसे ज्यादा कौन सा खेल पसंद किया जाता है और कितने फैंस किस खेल को देखते हैं. इस आधार पर आज हम आपको दुनिया भर के 10 पॉपुलर खेलों के बारे में बताने वाले हैं. पढ़िए पूरी खबर...

Football cricket and hockey
क्रिकेट, हॉकी और फुटबॉल (ANI PHOTOS)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 23, 2024, 10:27 AM IST

नई दिल्ली: भारत समेत दुनिया भर में कई अलग-अलग तरह के खेल खेले जाते हैं. लेकिन लोकप्रियता के आधार पर कुछ खेल ऐसे हैं, जो काफी ज्यादा देशों में खेले जाते हैं, साथ ही उनके फैंस की संख्या भी करोड़ों में हैं. कई देशों को अलग-अलग खेलों में महारथ हासिल हैं. भारत को क्रिकेट में महारथी कहा जा सकता है, तो वहीं चीन टेबल टेनिस, ब्राजील फुटबॉल और जमैका एथलेटिक्स के लिए जाना जाता हैं. तो आज हम आपको दुनिया के टॉप 10 खेलों के बारे में बताने वाले हैं.

दुनिया भर के 10 पॉपुलर खेल

  1. फुटबॉल : फुटबॉल दुनिया के सबसे पॉपुलर खेलों में से एक हैं. आधुनिक फुटबॉल की उत्पत्ति 12वीं शताब्दी में इंग्लैंड में हुई थी. इस खेल को लगभग 208 देशों में खेला जाता है. फुटबॉल लगभग 93 देशों में सबसे पहले स्थान पर हैं. इस खेल के फैंस की संख्या लगभग 4 बिलियन में हैं. इस खेल में कुल 22 खिलाड़ी दो टीमों में 11-11 के रूप में बंटकर हिस्सा लेते हैं, जो फुटबॉल को गोल कीपर को छकाते हुए गोल पोस्ट में डालते हैं. फैंस के हिसाब से फुटबॉल दुनिया के पहला लोकप्रिय खेल हैं.
    फुटबॉल (IANS PHOTOS)
  2. क्रिकेट : दुनिया के सबसे पॉपुलर खेलों में क्रिकेट दूसरे नंबर पर शुमार हैं. इस खेल का शुरुआत इंग्लैंड में 16वीं शताब्दी के अंत में हुई. क्रिकेट इंग्लैंड का राष्ट्रीय खेल हैं. इस खेल में 100 से अधिक देश हिस्सा लेते हैं. इस खेल में कुल 22 खिलाड़ी दो टीमों में 11-11 के रूप में बंटकर हिस्सा लेते हैं. जहां बल्लेबाज बैट के साथ खेलते हैं और बॉलर उसे बॉल डालता है. अंत में ज्यादा रन बनाने वाली टीम मैच की विजेता बनती है. क्रिकेट में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया भारत की टीमें सबसे मजबूत टीमों में शामिल हैं.
    क्रिकेट (IANS PHOTOS)
  3. फील्ड हॉकी : हॉकी दुनिया के पॉपुलर खेलों में से एक हैं. इसकी शुरुआत तीसरी शताब्दी ईसा पूर्व हुई थी. इस खेल को लगभग 2-3 बिलियन लोगों पसंद करते हैं. ये दुनिया का तीसरा सबसे पॉपुलर खेल हैं. इस खेल में 11-11 खिलाड़ियों की दो टीम हिस्सा लेती हैं. हर खिलाड़ी का मकसद गोलकीपर को भेदकर विरोधी के गोल पोस्ट में बॉल को डालना होता है, जिससे उन्हें गोल मिलता है और इसके साथ ही वो प्वाइंट्स हासिल करते हैं. फील्ड हॉकी यूरोप, अफ्रीका, एशिया और ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा पॉपुलर हैं.
    हॉकी (IANS PHOTOS)
  4. टेनिस : टेनिस दुनिया के सबसे पॉपुलर खेलों में से एक हैं. इस खेल का उत्पत्ति 12वीं शताब्दी में फ्रांस में हुई. इस खेल में 2 खिलाड़ी सिंगल-सिंगल या 4 खिलाड़ी डबल -डबल में खेलते हैं. इसमें रैकेट बैट के साथ टेनिस बॉल को हिट करते हुए विरोधी को बीट करना होता है. इस खेल के लगभग दुनिया भर में 1 बिलियन प्रशंसक हैं और दुनिया भर में 87 मिलियन से ज़्यादा खिलाड़ी हैं.
    टेनिस (IANS PHOTOS)
  5. वॉलीबॉल : ये खेल दुनिया के सबसे पॉपुलर खेलों में से एक हैं. इस में नेट के दोनों ओर 6-6 खिलाड़ी दो टीमों का प्रतिनिधित्व करते हैं. दोनों का मकसद विरोधी की कोर्ट से गेंद को चट करना हाता है. ये हाथों की मदद से खेले जाने वाला खेल हैं. इसकी शुरुआत संयुक्त राज्य अमेरिका 1895 में हुई थी.
    वॉलीबॉल (IANS PHOTOS)
  6. टेबल टेनिस : टेबिल टेनिस दुनिया भर का एक पॉपुलर खेल हैं. इसकी शुरुआत 19वीं सदी में हुई थी. टेबिल टेनिस चीन का राष्टीय खेल हैं. ये खेल सिंगल और युगल दो स्पर्धा में खेला जाता है. टेबिल टेनिस चीन, इंडोनेशिया और मलेशिया में काफी ज्यादा फेमस हैं. इसके फैंस की संख्या लगभग 850 मिलियन हैं.
    टेबिल टेनिस (IANS PHOTOS)
  7. बेसबॉल : बेसबॉल की शुरुआत 18वीं सदी में संयुक्त राज्य अमेरिका में हुई थी. 1870 के दशक में पहली पेशेवर लीग बनाई गई थी. बेसबॉल संयुक्त राज्य अमेरिका अलावा क्यूबा, ​​डोमिनिकन गणराज्य, प्यूर्टो रिको, जापान और वेनेजुएला जैसे देशों में काफी पॉपुलर हैं. इस खेल में बल्लेबाज बॉल को हिट कर बल्ले छोड़कर दूसरे छोर पर भागता है. इसके बाद उसका रन पूरा होता है. बेसबॉल खेलने की पिच डायमंड आकार की होती है, जिसके चार बेस होते हैं.
    बेसबॉल (ANI PHOTOS)
  8. गोल्फ :गोल्फ की शुरुआत 15वीं शताब्दी में स्कॉटलैंड से हुई. साल 1829 में रॉयल कलकत्ता गोल्फ क्लब की स्थापना हुई. धीरे-धीर ये खेल आयरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, कनाडा और सिंगापुर में भी खेला जाने लगा था. ये यूरोप के कई हिस्सों में भी पॉपुलर हो गया. गोल्फ कुछ ही देशों में लोकप्रिय है. गोल्फ में एक स्टीक से बॉल को हॉल में डालते हैं.
    गोल्फ (IANS PHOTOS)
  9. बास्केट बॉल : इस खेल की शुरुआत 1891 में मानी जाती है. बास्केटबॉल अमेरिका का राष्ट्रीय खेल हैं. इस खेल की मजबूत टीमें संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना और ब्राजील हैं. बास्केटबॉल में एक बॉल होती है और एक बास्केट होती है, जो दोनों टीमों के कोर्ट में लगी रहती है. इसमें बॉल को डालकर खिलाड़ियों को प्वाइंट्स करना होता है. इस खेल में कुल 10 खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं, हर टीम में पांच-पांच खिलाड़ी होते हैं.
    बास्केटबॉल (IANS PHOTOS)
  10. रग्बी :इस खेल की शुरुआत इंग्लैंड में 19वीं शताब्दी में हुई थी. ये खेल 7-7 खिलाड़ियों की दो टीमों के साथ खेला जाता है. इस खेल में गेंद को उठाकर खिलाड़ी विरोधी के कोर्ट की रेखा पर रखना होता है. इसके बाद ही टीम को प्वाइंट्स मिलते हैं. इंग्लैंड, वेल्स और स्कॉटलैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और अर्जेंटीना में रग्बी काफी ज्यादा पॉपुलर हैं. रग्बी न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेल्स, फीजी, समोआ, टोंगा और मेडागास्कर का राष्ट्रीय खेल है.
    रग्बी (ANI PHOTOS)
ये खबर भी पढ़ें :मानव जीवन में खेलों का विशेष महत्व, पर्सनल लाइफ में भी मिलते हैं ये बड़े फायदे

ABOUT THE AUTHOR

...view details