नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. शमी की चोट पर बड़ी अपडेट आई है, उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शमी की मैदान पर वापसी हो चुकी है और वो नेट्स में जमकर गेंदबाजी कर रहे हैं. वो अपने रनअप से भागते हुए सिंगल विकेट बॉलिंग नेट्स पर करते हुए नजर आ रहे हैं.
शमी ने चोट के बाद गेंदबाजी की शुरू
आपको बता दें कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शम्मी इन दिनों चोट के कारण क्रिकेट के मैदान से बाहर हैं. उन्होंने आखिरी मैच आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के साथ फाइनल में खेला था. इसके बाद उन्होंने अपने दाएं पैर की एड़ी में चोट के चलते क्रिकेट से ब्रेक लिया और फिर उनकी मार्च में सर्जरी हुई. अब वो तेजी से अपनी रिकवरी कर चुके हैं. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि शमी जल्द टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं.